सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Migrain Symptoms, Causes & treatment in Hindi | माइग्रेन होने का कारण, लक्षण वा उपचार

 नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के जरिये माइग्रेन (सिरदर्द ) होने के कारण, लक्षण वा इसके विकास प्रकिया वा उपचार के बारे मे बिस्तार मे जानेंगे.



माइग्रेन क्या है | What is migrain in hindi 

माइग्रेन  ग्रीक hemicrians शब्द से उत्पन्न हुवा है, जिसका मतलब है, सिर के एक हिस्से का दर्द  ये दर्द माइल्ड से सीवियर हो सकता है.

माइग्रेन एक न्यूरोलॉजिकल  समस्या है, जिसकी वजह से सिर के एक हिस्से मे दर्द महसूस होता, या कम वा ज्यादा भी हो सकता है, ये पुरे सिरदर्द मे भी परिवर्तित हो जाता है, माइग्रेन का अटैक समनत्या महीने मे दो से तीन बार आ सकता है, माइग्रेन मे सिर मे दर्द कभी - कभी कुछ समय के लिये वा कभी 2-3 दिन तक भी हो सकता है, अगर इसका सही समय पर इलाज ना कराये तोह लक्षण और भी गंभीर हो सकता है अत: यदि आपको माइग्रेन अटैक महीने मे 3बार से ज्यादा आता हो तोह ऐसे मे डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें 



माइग्रेन होने का कारण | Migrain Etiology in hindi 

•माइग्रेन होने का के कई कारण है, इसमें कुछ कारण आपके जीवनशैली, पर्यावरण कारण,  आहार वा .... आदि कारण है.

1- यदि आपके परिवार मे पहले किसी को माइग्रेन की समस्या हो तोह ऐसे मे आपको माइग्रेन होने की सम्भावना बढ़ जाती है.

2- माइग्रेन को बढ़ाने मे कुछ मौसम सम्बंधित कारण भी हो सकते है 

3- आपके लाइफ मे सबसे महत्वपूर्ण भूमिका आपके स्वास्थ्य सम्बंधित आपका जीवनशैली के ऊपर निर्भर करता है जैसे की माइग्रेन की समस्या को ट्रिगर करता है, आपकी खराब जीवनशैली, जैसे पर्याप्त नींद ना लेना, कोई फिजिकल एक्टिविटी ना करना, खाद्य पदार्थ मे संतुलित आहार ना करना बाहर का तला हुवा फ़ास्ट फ़ूड का सेवन करना... आदि 

4- महिलाओं मे विशेष रूप से माइग्रेन बढ़ने का कारण हॉर्मोनल परिवर्तन है.महिलाओ मे मासिक धर्म, गर्भवस्था, के दौरान हार्मोनल परिवर्तन माइग्रेन को ट्रिगर करता है.

Etiopathogensis of migrain 

माइग्रेन की चरण | phases of migrain 

माइग्रेन के चार चरण होते है.

1- प्राथमिक (Prodrome) - इस चरण मे व्यक्ति का मूड वा बर्ताव मे बदलाव आता है.ये चरण सिर दर्द होने कुछ घंटो पहले शुरुवात होता है.

इस चरण मे निन्मलिखित लक्षण महसूस होते है?

•मरीज अधिक प्रकाश, ध्वनि वा अत्यधिक तेज महक से संवेदनशील हो जाता है.

•थकान 

•भूख की कमी 

•बहुत अधिक प्यास लगती है.

•पेट फूलता है 

•कब्ज वा diaarhea की समस्या 

2- Aura - या लक्षण माइग्रेन अटैक आने के 5 से 20 मिनट बाद महसूस होता है.या लक्षण 20% माइग्रेन वाले व्यक्ति को होता है.

•मतिभ्रम 

•सुरंग दृष्टि है

•साफ नहीं बोल पाता है.

•हाथ वा पैर मे भारिपन महसूस होता है.

•छूने सुघने वा स्वाद मे बदलाव होता है.

जाने एक्ज़ीमा होने का कारण वा उपचार

3- माइग्रेन अटैक (Headache ) - माइग्रेन अटैक की शुरुवात हलके दर्द के साथ होता जो की आगे बढ़कर धमक के साथ दर्द मे परिवर्तित हो जाता है.

यह दर्द को शारीरिक गतिविधि करने से और बढ़ जाता है, यह दर्द सिर के हिस्से से दूसरे हिस्से मे पहुंच जाता है.ये कभी कभार आपके सिर के आगे हिस्से मे दर्द के साथ शुरू होता है,और आपको पुरे सिर मे दर्द महसूस होता है.

ज्यादातर माइग्रेन का दर्द 4 घंटे तक होता है, उसके बाद ठीक हो जाता है, लेकिन जिसकी अवस्था जटिल हो जाती है, उनमे दर्द 3 दिन तक बना रहता है.

महीने मे दो से चार बार सिरदर्द होना सामान्य है, लेकिन अगर इससे ज्यादा होता है, तो आपको मेडिकल अटेंशन की अवश्यकता है.

•इस चरण मे 80% लोगो को निम्लिखित लक्षण महसूस होता है?

•Anorexia 

•Nausea & Vomiting 

•photophobia 

•phonophobia 

•ringing and bugging ear 

कब्ज का घरेलु उपचार

4- Postdrome (माइग्रेन के बाद ) - इसे माइग्रेन का हैंगओवर भी कहते है,यह माइग्रेन अटैक का आखरी चरण है, इस चरण मे व्यक्ति थकान हुवा भर्मित वा धुला हुवा महसूस करता है.

•सामन्य postdrome लक्षण - जी मचलना , थकान महसूस होना, प्रकाश से सवेदनशीलता  चक्कर आना जैसे लक्षण महसूस होते है.

Paracetmol tablets benfits & side-effect

माइग्रेन होने के कारण | Etiology of migrain in hindi 

माइग्रेन अटैक आने का कोई के कारण क्लियर नहीं है, इसके होने के कई कारण है, जो की  खानदानी वा प्रकिर्तिक फैक्टर पर निर्भर करता है.

•मस्तिष्क प्रवाह में परिवर्तन और ट्राइजेमिनल तंत्रिका के साथ इसकी अंतःक्रिया एक प्रमुख दर्द मार्ग है, जिसमें सेरोटोनिन सहित मस्तिष्क रसायन में असंतुलन शामिल हो सकता है जो तंत्रिका तंत्र में दर्द को नियंत्रित करने में मदद करता है।

•कैल्सीटोनिन जीन से संबंधित पेप्टाइड सहित अन्य न्यूरोट्रांसमीटर माइग्रेन के दर्द में भूमिका निभाते हैं.

तरबूज के फायदे वा नुकसान

Migrain Triggers?

•माइग्रेन कई वजह से ट्रिगर होता है? जो की इस प्रकार है.

•औरतों मे हॉर्मोनल बदलाव भी माइग्रेन को ट्रिगर करता है.

•अधिक मात्रा मे शराब वा कैफ़िन का सेवन 

•ज्यादा चिंता करना 

Sensri stimuli - अधिक चमक वाला प्रकाश, बहुत उचित आवाज बहत तेज सुगंध जैसे किसी परफ्यूम का भी माइग्रेन को ट्रिगर करता है. 

•सोने मे बदलाव, पर्याप्त नींद ना लेना 

•अपने औकात से ज्यादा व्याम करने से भी माइग्रेन ट्रिगर हो सकता है.

•मौसम का बदलाव भी एक कारण है.

 Diet Chart

दवाये - कुछ ऐसे दवाई है, जो माइग्रेन को ट्रिगर करता है, जैसे ओरल contraceptive & Vasodilators such as nitroglycerin...


खाना - पैक्ड प्रोसेस किया गया हुवा फ़ूड्स वह बाहरी जंक्स फ़ूड्स इसके अलावा फ़ूड्स मे पड़ने वाले एडिटिव्स माइग्रेन को ट्रिगर करता है.


Diagnosis of Migrain | माइग्रेन की जांच कैसे करें?

माइग्रेन है ये कोई अन्य समस्या है, इसे जांच करने के लिये आपको अपने दिमाग़ की MRI वा CT स्कैन कराना पड़ेगा 

Magnetic Resonance imaging (MRI) - MRI स्कैन ताकतवर magnetic field & Radio waves बनाता है, जो की दिमाग़ की स्पष्ट फोटो वा ब्लड वैसेल शो करता है.MRI स्कैन डॉक्टर को ब्रेन tumors,  storkes और ब्रेन मे ब्लीडिंग वा कोई इन्फेक्शन के बारे मे पता चलता है.

Computerised tomography CT(Scan)- Ct स्कैन कई प्रकार का क्रॉस सेक्शनल इमेज बनाता है.जो की  tumor, bleeding in the brain stroke and other disease जांच करने मे सहयता करता है.

Treatment of migrain | माइग्रेन का उपचार 

यहाँ हम माइग्रेन के दो उपचार के बारे मे जानेंगे सबसे पहला है बिना किसी दवाई के माइग्रेन का उपचार वा दूसरा है दवाई से माइग्रेन का उपचार..

Zerodal sp टेबलेट के माइग्रेन मे फायदे

•Non pharmacological treatment of migrain | बिना दवाओं के माइग्रेन का उपचार 

•शांतिपूर्ण वातावरण मे रहे 

•Avoid lights - माइग्रेन को अधिक प्रकाश वा ध्वनि ट्रिगर करता है, ऐसे मे अधिक प्रकाश वा ध्वनि से बचे, सांत स्थान पर रहे 

•अपने सिर वा गर्दन पर ठंडा वा गर्म पानी से compress करें ये दर्द कम करने मे मदद करता है.

•माइग्रेन अटैक आने पर थोड़ा कॉफ़ी का सेवन करें 

•माइग्रेन से बचने के लिये सबसे आवश्यक है, पर्याप्त नींद लेना अगर आप प्रर्याप्त नींद नहीं लेते हो तो ऐसे मे माइग्रेन आपको ट्रिगर कर सकता है.

•Minimize distraction -  जब आप बेड पर तब किसी प्रकार के gadget से बचे  

• खाना खाना ना भूले क्युकी खाली पेट रहने से भी माइग्रेन ट्रिगर होता है.

दांत के कीड़े निकालने के उपाय

Pharmacological treatment of migrain | दवाओं से माइग्रेन का इलाज 

माइग्रेन का उपचार भविष्य मे आने वाले माइग्रेन अटैक से बचनर के लिये वा इसके लक्षण को कम करने के लिये किया जाता है.

ये दवाई दो प्रकार की है, एक दर्द कम करने लिये और दूसरा माइग्रेन से बचने के लिये.


i)NSAIDS - ACETAMINOPHEN, ASPIRIN, IBUPROFEN, ii)DICLOIFENAC, IBUPROFEN, NAPROXEN 

iii)ERGOTAMINE *- DIHYDROERGOTAMi ERGOTAMINE, CAFFEINE 

iv)TRIPTANS - ALMOTRIPTAN RIZATRIPTAN, SUMATRIPTAN 

v) Opioids - Codein morphine, oxycodone 



Disclaimer -  Healthidea के इस आर्टिकल का उदेश्य सिर्फ आपको जानकारी प्रदान करना है, किसी भी प्रकार के मेडिसिन का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श ले धन्यवाद 















    

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Patanjali Orthogrit tablet's uses in hindi/ऑर्थोग्रिट टेबलेट के फायदे वा नुकसान

 नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आपका अपने healthidea ब्लॉग मे आज हम इस आर्टिकल के जरिये पतंजलि Orthogrit टेबलेट के बारे मे जानेगे की इसके सेवन से हमें क्या लाभ होगा क्या हानि होगा वा सेवन करने का तरीका इन सभी टॉपिक पर आज हम इस आर्टिकल के जरिये जानेगे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े आप जो भी सवाल ऑर्थोग्रिट टेबलेट को लेकर होगा वो आज इस आर्टिकल के जरिये स्पष्ट हो जायेगा पतंजलि ऑर्थोग्रिट टेबलेट के बारे मे जानकारी - Orthogrit tablets use's in hindi- पतंजलि आयुर्वेद के  मार्केट मे एक सुनामी लेकर आयी, बाबा रामदेव द्वारा मार्केटिंग वा बाबा बालकृष्णा द्वारा दवाओं को बनाया गया आपको अपने छेत्र मे पतंजलि चिकित्सालय मिल जायेंगे पतंजलि दिव्य दवाओं का एक बहुत बड़ा रेंज है, लेकिन आज हम इस आर्टिकल के जरिये ऑर्थोग्रिट टेबलेट के बारे मे जानेगे. Orthogrit टेबलेट पतंजलि कंपनी द्वारा निर्मित एक आयुर्वेदिक औषधी है,जिसका सेवन orthopedic pain , osteoarthritis and arthritis के उपचार के लिये किया जाता है . Zerodol sp tablet's benifits and side-effect  Artharits क्या है? What is artharits in hindi Artharits एक...

बैद्यनाथ द्राक्षासव सिरप के फायदे वा नुकसान और सेवन की मात्रा /Baidynath drakshasav syrup uses in hindi

नमस्कार दोस्तों healthidea ब्लॉग मे आपका स्वागत हैं, आज हम इस ब्लॉग मे बैद्यनाथ द्राक्षसवा के क्या फायदे हैं, और द्राक्षसवा के सेवन की मात्रा और इसे बनने मे किस जड़ी बूटी का उपयोग किया हैं, और इसका सेवन किस उम्र के व्यक्ति को करना चाहिए यह हम जानेगे  बैद्यनाथ द्राक्षसवा बिना डॉक्टर के पर्ची से मिलने वाली आयुर्वेदिक औषधि हैं, इसका विशेष उपयोग कमजोरी दूर करने के लिए किया जाता हैं, Baidynath darakshava के और भी कई अन्य लाभ जो हम आज उस लेख मे विस्तार मे जानेगे अँगूर खाने के फायदे द्राक्षासव काढ़ा क्या हैं?what is drakshasava kadha in hindi द्राक्षसवा काढ़ा एक आयुर्वेदिक औषधि से निर्मित काढ़ा हैं,द्राक्षसवा  काढ़ा आपको बाजार मे आयुर्वेदिक स्टोर वा मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जायेगी  द्राक्षसवा काढ़ा का मुख्य उपयोग कमजोरी दूर करने के लिए किया जाता हैं, इसके अलावा भी  द्राक्षसवा काढ़ा के कई अन्य बेहतरीन स्वास्थ्य लाभ हैं, जो हम आ इस आर्टिकल के जरिये जानेगे गर्मियों के लिए डाइट चार्ट  द्राक्षासव बनाने मे लगने वाली सामग्री /drakshasava ingredients in hindi - द्राक्षा (किशमिश),...

बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड कैप्सूल के फायदे वा नुकसान - Baidynath Vita-Ex Gold Capsule benefits and side-effect in hindi

Mrp - 425  (pack of 10 capsule ) Baidynappth Vita-Ex gold capsule ke bare me jankari hindi me - बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड कैप्सूल एक आयुर्वेदिक औसधियों से निर्मित एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है, इसका औषधी का निर्माण बैद्यनाथ कंपनी द्वारा किया गया है,बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड कैप्सूल आपके vigour & vitality पावर को बढ़ाता है,वा सेक्सुअल इंटिमेशन मे सुधार करता है.वा पुरुषो मे शारीरिक शक्ति जोश को बढ़ाने मे सहयोग करती है.बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड कैप्सूल पुरुषो मे वीर्य के मात्रा को बढ़ाने मे लाभकारी होता है,शारीरिक कमजोरी को दूर करता है, ताकत वा ऊर्जा बढ़ता है, मानसिक तनाव को कम करता है.वैसे वीटा एक्स गोल्ड कैप्सूल समग्र स्वास्थ्य के लिये काफ़ी फायदेमंद है,बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड कैप्सूल का निर्माण बिभिन्न जड़ी बूटीयो द्वारा किया गया है, और इसके अलावा इस प्रोडक्ट के निर्माण मे स्वर्ण भस्म का भी उपयोग किया गया है. बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड सामग्री /Baidynath vita Ex gold ingredients in hindi- बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड का निर्माण करने मे कई प्रकार के जड़ी बूटीयो का उपयोग किया गया है, इसमें इसके ...