Ads

 Covishield vacine new guidelines 

देश मे वैक्सीन लगना 16 जनवरी से चालू हो गया था, covishield vaccine को लेकर केंद्र सरकार ने दूसरा डोज़ देने क़े लिए नया नियम बनाया है. covieshield वैक्सीन क़े दूसरे डोज़ का समय अंतराल NTAGI और    NEGVAC क़े सलाह से टीके का दूसरा डोज़ का समय 6-8 सप्ताह का अंतराल मे देने का कहा  है.  

covishield vaccine dose /क्रोना वायरस वैक्सीन देने का समय अंतराल -

नई दिल्ली केंद्र सरकार ने covishield क़े दूसरे खुराक क़े समय मे संसोधन किया है, केंद्र ने सभी केंद्रशासित राज्यों और राज्यों को covishield vaccine को लेकर एक नया नियम बनया है, covishield ki, vaccine डोज़ 4-8 सप्ताह क़े बीच देने को कहा है, 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा की उभरते वैज्ञानिको  क़े साक्ष्यों क़े मद्देनज़र Covid-19 टिका यानि covishield टीका क़े दो खुराक क़े बीच समय अंतराल राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार ने समूह (NTAGI)और उसके बाद (NEGVAC) गी द्वारा उनके 20 वे बैठक मे अपडेट किया गया है. 

Covishield vaccine kya hai


Covieshield वैक्सीन कहा पर बन रही है? 

covishield वैक्सीन  पुणे स्थित  सीरम इंस्टिट्यूट मे बन रही है, देश मे क्रोना टीकाकरण 16 जनवरी से चालू हुवा इसका दूसरा चरण 1 मार्च से चालू है, देश मे लगभग क्रोना टीककरण पांच करोड़ क़े लगभग टीका दिया गया है.

किन लोंगो को कोविशील्ड का टीका नहीं  लेना चाहिए /who should not get covishield vaccine? 

कोविशील्ड का टीका आपको निम्न लोंगो को नहीं लेना चाहिए -

•कोविशील्ड का टीका उन लोंगो को नहीं लेना चहिए जिसको इसके पहले खुराक से किसी भी प्रकार से एलर्जी हुवा हो 

•कोविशील्ड टीका उनलोगो को नहीं लेना चाहिए जिसको उसमे पढ़े सामग्री से किसी भी प्रकार से एलर्जी हो 

कोविशील्ड वैक्सीन कब नहीं लेना चाहिए /Not Get Covishield vaccine? 

•अगर आप को किसी भी दवा या कोविशील्ड  वैक्सीन क़े सामग्री से एलर्जी है.

•आपको बुखार है. 

•आपको रक्त सम्बन्धी कोई बीमारी पहले से है. 

•अगर आपका इम्युनिटी पावर कमजोर है, अगर आपका प्रतिरक्षा प्राली कमजोर है, तोह उस समय यह वैक्सीन लेने पर आपको समस्या आ सकती है. 

•अगर आप गर्भवती है, या गर्ब धारण करने को सोच रही है. 

•अगर आप स्तनपान करा रही है. 

•अगर आपको covid-19 क़े खिलाफ कोई अन्य टीका दिया जा चुका है. 

ध्यान दे - covishield vacvine टीका को लेने से पहले अपने स्वास्थ्य सम्बंधित सारे समस्या अपने डॉक्टर को बताये जिससे आपको टीका देने से पहले अच्छे जांच कर ले 

कोविशील्ड टीका सामग्री /Covishield vaccine ingredients  -

•L-Histidine, L-Histidine hydrochloride monohydrate, Magnisium choloride hexahydrate, polysorbate 80, Ethanol, Surose, Sodium choloride, Disodium edetate dihydrate(EDTA), water for injection 

कोविशील्ड टीका कैसे दिया जाता है /How is the covishield given? 

•कोविशील्ड का टीका केवल मांसपेसियो  मे इंजेक्शन (IAM) क़े रूप मे आपको दिया जायेगा.आदर्श रूप से डेल्टोइड मांसपेशी मे कोविशील्ड टिके क़े कोर्स  0.5 ml की दो अलग -अलग खुराक है. 

कोविशील्ड टीका लगाने क़े जोखिम /Covishield vaccine side-effect 

@(कोविशील्ड टीका लगाने से आम समस्या जो 10 मे       से 1 या  उससे अधिक लोग को प्रभावित करती है )

•जिस स्थान  पर टीका लगाया गया है, उस स्थान पर दबाने से दर्द, लालिमा, सूजन, खुजली, या घाव जैसे समस्या हो सकती है. 

•तबियत ठीक ना लगना 

•कमजोरी और थकान मह्सूस होना 

•सिर मे दर्द होना 

•जोड़ो या मांसपेसियों मे दर्द होना 

•मतली 

@(10 मे से सिर्फ 1 लोग को प्रभावित करना )

•टीका लगे हुवे स्थान पर गांठ बनना 

•उलटी आना 

•फ़्लू जैसे लक्षण (तेज बुखार जुखाम खासी बहती नाक )

•कपकपी 

@(100 मे से 1 लोग को प्रभावित करता है )

•चक्कर आना 

•भूख मे कमी 

•पेट मे दर्द 

•फुले हुवे लिप्स 

•अत्यधिक पसीना आना त्वचा मे खुजली या चकत्ते 

उपरोक्त दिए गए सभी आम समस्या है, इससे और गंभीर समस्या हो सकती है, अगर आप को कोविशील्ड वैक्सीन लगाने से को भारी एलर्जी हो रही है, तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाये 

•सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया कोविशील्ड टीके क़े निर्माता है, कोविशील्ड वैक्सीन से हो रही समस्या की जानकारी उनके टोल फ्री नम्बर पर दे सकते है. 

(-+91-1800-1200124 टोलफ्री नंबर )

सवाल जवाब (Qna)

•किन लोंगो को कोविशील्ड  टीका लेना चाहिए/Who should get the Covishield vaccine -

कोविशील्ड  टीका 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र क़े लोंगो क़े लिए अनुमोदित किया गया है, उससे कम उम्र क़े लोग टीकाकरण ना करवाये 

•अगर कोविशील्ड का दूसरा खुराक भूल जाये तोह क्या करे? 

उत्तर- अगर आप कोविशील्ड का दूसरा खुराक निश्चित समय से भूल जाते है, ऐसे मे टीका प्रदान करता क़े पास वापस अवश्य जाये और उनसे बात करे 

•क्या कोविशील्ड टिके का पहले इस्तेमाल हुवा है? 

उत्तर - कोविशील्ड का प्रयोग नैदानिक परिकछरो  मे किया गया है, विदेश और भारत मे कई सहभागियों को कोविशील्ड की एक या दो खुराक दी गयी थी. 

•क्या मे दूसरे टीको क़े साथ कोविशील्ड का ठीक ले सकता हूँ? 

उत्तर- कोविशील्ड का टीका अन्य टीको क़े साथ लिए जाने की कोई जानकारी अभी मौजूद नहीं है. 

•क्या गर्भवती महिला कोविशील्ड का टीका ले सकती है? 

उत्तर- इसके बारे अपने डॉक्टर या स्वास्थ्य  प्रदाता से बात करे 

Covishield blood clotting issue-

क्या  Covishield Vaccine से खून क़े थक्के जमते है? 

उत्तर - कुछ दिन पहले ही ( Who ) एडवाइजरी कमेटी मे कहा था. की एस्ट्रोज़ोनिका (ASTROZONICA) वैक्सीन मे दुनियाभर मे मौतों को कम करने छमता है, दुनियाभर मे अबतक पांच करोड़ डोज़ दिया जा चुके है. 

नई दिल्ली - Covid-19 वैक्सीन ने एक शीर्ष सरकारी पेनल ने पाया है, covishield वैक्सीन मे खून क़े थक्के जमने का जोखिम नहीं है, वही पर यूरोपीय देशो खतरे को देखते हुवे एस्ट्रोज़ोनिका पर अस्थाई रोक लगा दी है. 


Post a Comment

If any dout. Let me know

और नया पुराने

Ads

Ads

Ads