Ads

 दांत मे कीड़े लगने का कारण लक्षण और घरेलू उपचार /
Symptoms and treatment due to teeth worm (Cavity)

आज का समय मे 10-7 लोंगो को दांत से जुडी कोई ना कोई समस्या है, इनमे से ज्यादातर लोंगो को दांत मे कीड़े (Cavity)  लगने की समस्या है, दांत मे कीड़े लगने क़े अर्थ यह है, की जब दांत की ऊपरी कड़क सतह नस्ट हो जाती है, और उसमे कई सारे छिद्र हो जाते है, इसी अवस्था को दांत मे कीड़े लगना (cavity) या सड़न कहते है, वैसे मे यह कोई गंभीर समस्या नहीं है, इसका नार्मल रूप से घरेलू उपाए क़े द्वारा इलाज कर सकते है, लेकिन अवर (Cavity) सड़न ज्यादा फ़ैल गया है, तोह वैसे मे दांत क़े डॉक्टर (Dentist ) क़े पास जाये और उनसे सलाह ले (Dentist) दांत क़े डॉक्टर सड़न लगे हुवे दांत का तीन प्रकार से इलाज करते है. 

1)- अगर दांत मे अगर थोड़ा सा ख़राब हुवा हो, तोह ऐसे मे दांत को साफ करके उसमे मसाला भरकर इलाज किया जाता है, इस इलाज मे खर्च 500-1200 रूपये तक आता है, इसका खर्च स्थान और सर्जन क़े एक्सपीरियंस क़े ऊपर निर्भर करता है. 

2)- दांत का सड़न जब रुट पर पहुंच गया हो तोह ऐसे मे इसका इलाज है, दांत का रुट कैनाल करके उस पर कैप लगाते है, इस इलाज मे अगर खर्च की बात करे तोह इसका खर्च स्थान और सर्जन क़े ऊपर निर्भर करता है, इसका इलाज लगभग 2000 - 6000 तक खर्चा होता है. 

3)- दांत जब पूरी तरह से ख़राब हो जाता है, हिलने लगता है, या सड़न ज्यादा लग जाता है तोह ऐसे मे सर्जन को दांत निकलना पड़ता है, अगर इसके खर्चे की बात करे यह काफ़ी कम रुपये मे हो जाता है, इस इलाज का खर्चा 300-600 रूपये  तक हो जाता है.

दांत मे कीड़े लगने क़े उपाए






दांत मे कीड़े लगने क़े घरेलू उपचार /Teeth Cavity  home ramadies - Watch Online

•दांत क़े कीड़े हटाने क़े लिए करे लहसुन का इस्तेमाल /Lehsun se kare daat ke keede ka ilaj in hindi 

लहसुन का उपयोग लोग घर मे खाने का जायका बढ़ाने क़े लिए करते है, लेकिन इसके कई सारे फायदे है, घरेलु उपचार क़े लहसुन का इस्तेमाल प्राचीन समय से किया जा रहा है, लहसुन क़े उपयोग से हानिकारक बैक्टीरिया नस्ट हो जाते है, लहसुन का इस्तेमाल दांत की गंदगी साफ किया जाता है. 

•इस्तेमाल करने का तरीका 

•एक कली लहसुन 

•चुटकी भर नमक 

•पानी 

- इसका इस्तेमाल करने क़े लिए पहले लहसुन को पीस ले फिर इसमें कुछ बूँद पानी मिला ले फिर चुटकी भर नमक मिला दे अब तैयार हुवे पेस्ट को अपने कीड़े लगे हुवे दांत मे लगाए  इस पेस्ट का इस्तेमाल दिन मे दो बार करे 

तेल क़े गरारे से करे दांत क़े कीड़े का इलाज /Oil pulling hai dant me keede lagne ka ilaj -

तेल क़े गरारे (Oil pulling ) इस क्रिया मे तेल को मुँह मे कुछ समय क़े लिए रखा जाता है, उसके बाद उस तेल का कुल्ला किया जाता है, इस प्रक्रिया मे दांत क़े सम्बंधित काफ़ी लाभ होते है, शरीर क़े विषाक्त पदार्थ और रोगरू हमारे मुँह मे ही पैदा होते है, इस प्रक्रिया क़े मदद से इन रोगाणुओं को बढ़ने से रोका जा सकता है.



•इस्तेमाल करने का तरीका 

आयल पुल्लिंग करने क़े लिए आप नारियल तेल या तिल क़े तेल का इस्तेमाल कर सकते है, थोड़ा सा नारियल तेल या तिल क़े तेल से कुल्ला करे और इसे थूक दे उसके बाद मुँह को साफ करे ब्रश करके 

•इसका इस्तेमाल दिन मे दो बार करे एक सुबह क़े समय और एक रात को सोने से पहले 

नमक और पानी से निकाले दांत क़े कीड़े /Saltwater benifits in tooth cavity -

अगर नमक ना हो तोह भोजन स्वादहीन हो जाता है, नमक दांतो क़े जमे हुवे बिषाक पदार्थ रोगाणु को नस्ट कर देते है, दांत क़े सड़न को रोकने वा कम करने का लिए हम हल्का गर्म पानी मे नमक मिलाकर कुल्ला करे या दांतो क़े दर्द और सड़न को कम करेगा इसका रोजाना दिन मे 3 बार कुल्ला करना चाहिए 

लौंग से करे दांत क़े कीड़े की दवा /laung se kare daat ke keede ka ilaj-

•जहा दांत से जुडी कोई समस्या आती है, वहा पर लौंग का नाम जरूर लिया जाता है, जब दांत मे दर्द रहता है, ऐसे मे लौंग क़े तेल का जिक्र जरूर होता है,लौंग का तेल का इस्तेमाल घरेलु उपचार क़े रूप मे दांत क़े दर्द क़े लिए किया जाता है, अगर आप को दांत मे कीड़े (Cavity)  लगने क़े कारण दांत मे दर्द हो रहा है, तोह लौंग का तेल आपकेलिए एक अच्छा विकल्प है. 

•इस्तेमाल करने का तरीका 

•छोटा सा कापुस का टुकड़ा ले फिर उसे लौंग क़े तेल मे भिगो दे और उसे उस स्थान पर लगाए जहा पर दर्द महसूस हो रहा हो इसका उपयोग दिन दो बार जरूर करे 

नीम का दातुन - दांत मे अगर आप क़े कीड़े लगे हो तोह ऐसे मे नीम का दातुन करना काफ़ी फायदेमंद है, नीम क़े दातुन करने से मुँह की सारी गंदगी साफ हो जाती है, नीम का दातुन करने से सड़न कम होती है, इसलिए दांत मे लिए जरुरी है, नीम का दातुन करना 

सवाल जवाब (Qna)

•दांत मे कीड़े (Cavity) लगने का कारण 

Ans- दांत मे कीड़े लगने यानि (Cavity) क़े कारण की बात करे इसके कई कारण हो सकते है, जो मुख्य कारण है, वह हम आपको बताते है, 

1)- पहला जो कॉमन कारण है, वह है, अधिक मीठे पदार्थ  choclate, Sweets,  का सेवन करना एक कारण है, जब हम अधिक मीठे पदार्थ का सेवन करते है, वह हमारे दांतो मे फस जाता है, जिस कारण दांतो मे सड़न होने लगता है 

2)- दूसरा जो कारण है, वह आपका पेस्ट या दाँत मंजन है, अगर आप उस स्थान पर रहते है, जहा क़े पानी मे फ्लोरिड क़े मात्रा कम होता है, वहा पर यह समस्या ज्यादा देखने को मिलता है, ऐसे मे आप पहले पता करे की आप जिस स्थान पर रहते है, उस स्थान पर फ्लोराइड  की मात्रा कितना है, और फ्लोराइड वाले पेस्ट का ही इस्तेमाल करे

•दांत क़े दर्द का रामबाण इलाज 

ans- दांत क़े दर्द का रामबाण इलाज की बात करे तोह वैसे मे लौंग का तेल का इस्तेमाल रामबाण इलाज है. 

•बच्चों मे दांत क़े कीड़े लगने का कारण 

ans- बच्चों मे दांत मे कीड़े लगने का कारण है, दांत की सफाई ठीक से ना करना या अधिक मीठे पदार्थ का सेवन करना है, 

•अक्ल  दाड़  दांत क्या है? 

Ans- अक्ल दाढ़ दांत वह दांत है जो दांत 17-25 साल क़े बीच मे निकलता है, जब यह दांत निकलता है, तब दर्द का सामना करना पड़ता है.




Post a Comment

If any dout. Let me know

और नया पुराने

Ads

Ads

Ads