Ads

 नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे Parcetamol टेबलेट के सेवन बिधि, फायदे वा उसके भयानक नुकसान के बारे मे जानेंगे, पेरासिटामोल का सेवन आज समय मे आम बात है, अगर किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या होता जैसे बदन दर्द बुखार वा सिरदर्द वा बिना डॉक्टर के परामर्श से पेरासिटामोल टेबलेट का सेवन कर लेते है लेकिन क्या आप को पता है पेरासिटामोल का सही सेवन ना करने से व्यक्ति की मौत भी हो सकती है,उसका कारण क्या हो सकता है, आज हम इस आर्टिकल के जरिये जानेंगे

Paracetmol tablets side-effect


पेरासिटामोल टेबलेट का सेवन करने से नुकसान |Paracetamol tablet's side-effect in hindi

पेरासिटामोल टेबलेट का सही मात्रा मे सेवन ना करने वा ओवरडोज़ होने पर हमें कई सारे स्वास्थ्य सबंधित विकारो का सामना करना पड़ सकता है, जिसमे कुछ साइड-इफ़ेक्ट सामन्य है और कुछ लाइफ थ्रेटिंग है.

पेरासिटामोल टेबलेट के सामान्य साइड-इफ़ेक्ट

•उल्टी आना

•भूख की कमी, पेट दर्द

•बेचैनी

•सूजन

•स्किन एलर्जी

•आदि कई सारे समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है.

Dexorange syrups ke fayde wa nuksan

•पेरासिटामोल टेबलेट के गंभीर नुकसान |Parcetamol tablets serious side-effect in hindi

पेरासिटामोल टेबलेट के गंभीर दुष्परिणाम तब हो सकता जब आप पेरासिटामोल टेबलेट का अधिक वा लम्बे समय तक सेवन कर रहे है, ऐसे मे ये आपके लिवर को डैमेज कर सकता है,वा पेरासिटामोल टेबलेट के ओवरडोज़ से ये आपके लिवर को खराब कर सकता है ऐसे मे पेरासिटामोल टेबलेट का ओवरडोज़ होने आपको तुरंत मेडिकल सुबिधा की अवश्यकता होती है, दवाई ओवरडोज़ होने पर आपको कुछ लक्षण पर ध्यान देना होगा जैसे - आँख वा स्किन का पीला होना होना, पेट दर्द वा डार्क यूरिन

विटामिन D3 की कमी को पूरा करने वाली दवाई

पेरासिटामिल टेबलेट का सही खुराक जाने| Right doses of paracetamol tablets in hindi

पैरासिटामोल टेबलेट का सही खुराक मरीज की उम्र वा उसकी अवस्था पर निर्भर करता है.नार्मल सर्दी बुखार या दर्द के लिये सामनतया 4-6 घंटे के अंतराल मे पेरासिटामोल टेबलेट का सेवन किया जाता है,व्यक्ति के वजन के आधार पर इसका पावर दिया जाता जो 325mg से 1000mg तक हो सकता है, गाइडलाइन के अनुसार बुखार मे 500 mg पेरासिटामोल का सेवन 6 घंटे के अंतराल मे करना चाहिए छोटे बच्चो वा नवजात जन्मे बच्चों को पेरासिटामोल देते वक्त विशेष ध्यान देना चाहिए तो ऐसे मे उचित यही रहेगा की एक बार अपने चिकित्सक से परामर्श ले

दर्द मे पेरासिटामोल की उचित मात्रा?

दर्द मे राहत पाने के लिये पेरासिटामोल का सेवन कर सकते है, लेकिन इसकी एक उचित मात्रा वा अंतराल होना चाहिये जैसे 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति को यदि बदन मे दर्द हो तो उन्हें 325 mg से 650 mg पेरासिटामोल की दवाई 4 से 6 घंटे के अंतराल मे लेनी चाहिए वही पर 1000 mg को दवाई का सेवन 6-8 घंटे के अंतराल मे करना चाहिए

Unwanted tablets use's

कब पेरासिटामोल टेबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए?

यदि आप को बुखार है, वा पेरासिटामोल टेबलेट का सेवन 3 दिन से कर रहे है, और फिर भी आप को वापिस बुखार आ रहा है, तो ऐसे मे अपने चिकित्सक से तुरंत परामर्श ले वा अगर आप लम्बे समय से पेरासिटामोल का सेवन कर रहे हो इससे तुरंत छोड़े वा अपने चिकित्सक से उचित उपचार ले

इसके अलावा अगर आप को कोई किडनी सम्बंधित समस्या, लिवर सम्बंधित विकार है,वा आप अंडरवेट है, तो ऐसे मे डॉक्टर के सलाह के अनुसार ही पेरासिटामोल टेबलेट का सेवन करें

पेरासिटामोल टेबलेट कितने रूपए मे आता है, वा इसके ब्रांड के नाम

पेरासिटामोल टेबलेट बिभिन्न ब्रांड है, इनमे से कुछ प्रमुख ब्रांड के बारे मे यहाँ पर हम जानेंगे जैसे

•Calpol

•Dolo 650

•Crocin

•Paracip

•Saridon

आदि कई सारे ब्रांड की दवाई आपको मार्किट मे उपलब्ध हो जायेगी इन दवाई के दाम 20 रुपए से लेकर 40 रूपये के अंतराल मे मिल जायेगा

पोषक तत्व की कमी को पूरा करने के उपाय

पेरासिटामोल टेबलेट कैसे बनाया जाता है?

पेरासिटामोल टेबलेट (Acetaminophen) एक सिंथेटिक यौगिक है जिसका निर्माण केमिकल सिंथेसिस के माध्यम से किया जाता है,इसे बनाने के लिये प्रमुख रासायनिक घटक जैसे phenol, acetic anhydrade,वा acetic acid के साथ प्रक्रिया किया जाता है,जिससे पेरासिटामोल के मूल्य यौगिक का निर्माण होता है, इस प्रकिया को बहुत सावधानी पूर्वक करना चाहिए जिससे तापमान वा ph को सामान्य रख सके 

पेरासिटामोल टेबलेट का खोज किसने किया था| history about paracitamol tablets in hindi

पेरासिटामोल के खोज का इतिहास बहुत पुराना है, पेरासिटामोल टेबलेट को एसितामिनोफेन भी कहते है,पेरासिटामोल की शुरुवाती खोज 19 वा सदी मे हुवा था वा पेरासिटामोल के प्रमुख घटक फेनासिटीन की खोज 1887 मे हारमोन और ड्रेसलर ने किया था |

पेरासिटामोल टेबलेट को आधुनिक दवाई मे विकसित करने के लिये वा उसे व्यापक रूप मे उपलब्ध कराने का कार्य 20वी सदी मे किया गया था |1950 के दशक मे पेरासिटामोल टेबलेट को दर्द वा बुखार कम करने वाली दवाई के रूप मे पहचान मिली, पेरासिटामोल टेबलेट के विकास मे कई शोधकारताओ वा कंपनियों का योगदान रहा है, इसलिये इससे विशेष रूप से किसी एक व्यक्ति की पहचान नहीं दी जा सकती है.

Disclaimer - Healthidea यहाँ पर लिखें हुवे आर्टिकल मे बताये गये दवाई के बिधि वा उनके तरीको की पुष्टि नहीं करता है, तो ऐसे मे इनको केवल सुझाव के रूप मे ले इनमे दिये हुवे दवाई का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श ले

और पढ़े -

Benadryl syrups ke fayde wa nuksan

बैद्यनाथ द्राक्षसव काढ़े के फायदे

तरबूज खाने के फायदे वा नुकसान






Post a Comment

If any dout. Let me know

और नया पुराने

Ads

Ads

Ads