Ads

 उत्पादक :Johnson &Amp;Johnson ltd

salt/Ingredients - Dextromethorphan (14.08 mg/5ml) + Ammonium chloride (138 mg/5ml) + Sodium Citrate (57.03 mg/5ml)



benadryl Syrup prise and quantity

150ml

मूल्य - 141/रस

Benadryl सिरप क्या है?

Benadryl सिरप एक अंग्रेजी दवाई है, जिसका निर्माण कई सारे केमिकल फार्मूला द्वारा किया गया है,इस दवाई का खुराक वा मात्रा (सेवन बिधि ) डॉक्टर द्वारा निर्धारित किया गया है,benadryl सिरप का मुख्य इस्तेमाल खासी के लिए किया जाता है,Benadryl सिरप के कई सारे लाभ है, जो इस आर्टिकल मे जानेगे

bendaryl सिरप के फायदे के साथ नुकसान भी है, जिसके बारे मे हम जानेगे

इसके साथ यह भी आपको ध्यान रखना चाहिए वाहन चलाते समय Bendryl सिरप से परहेज करें यह असुरक्षित है.

Benadryl Cough Syrup uses in hindi /Benadryl सिरप के फायदे

benadryl सिरप का मुख्य इस्तेमाल खासी, सूखी खासी वा उससे सम्बंधित बीमारी के इलाज के लिए इसका सेवन किया जाता है.

खासी होने का कारण (Causes of cough in hindi)

•सर्दी के कारण


•चेस्ट इन्फेक्शन के कारण (infection )


•वायरल बुखार के कारण (fever)


•मौसम का बदलाव होने के कारण


•प्रदूषण के कारण (Pollution )


•टीबी का संक्रमण


•दमा की समस्या... आदि कारण है.


खासी होने के लक्षण /Symptoms of Cough in hindi

•गले मे खरास


•बुखार वा ठण्ड लगना


•सास के नली मे सूजन


•गले मे दर्द


•छाती मे दर्द वा सीने मे जकड़न 


•बदन दर्द वा नाक बहना आदि...


Benadryl Cough syrup का खुराक वा सेवन करने की मात्रा/Benadryl Syrup dosage in hindi

Benadryl  सिरप की खुराक की मात्रा रोगी की आयु वा उसके पिछले चिकित्सा इतिहास को देखकर डॉक्टर द्वारा निर्धारित किया जाता है,benadryl सिरप की सामन्य मात्रा के बारे मे हम इस आर्टिकल मे जानेगे

How to take benadryl Syrup in hindi /benadryl सिरप की खुराक की मात्रा

Bendaryl syrup  सिरप का सेवन भोजन के पहले वा भोजन के बाद भी कर सकते है, bendaryl सिरप का दूसरा खुराक 6-8 घंटे के बाद कर सकते है, इसका उपयोग 5-10 मिली तक कर सकते यह मात्रा व्यक्ति के उम्र वा स्वास्थ्य पर निर्भर करता है.

Benadryl सिरप का सेवन करने से नुकसान /Benadryl Syrup side effects in hindi

Benadryl सिरप से होने वाले दुसप्रभाव

•उलटी आना या उलटी जैसा महसूस होना

•घबराहट

•चक्कर आना बेचैनी महसूस होना

•पेट दर्द

•सिरदर्द वा घूमरी आना

•किसी किसी मरीज को हलूसिनेशन की समस्या हो सकती है?

benadryl सिरप से होने गंभीर दुसप्रभाव?

•लाल चकते

•सास लेने मे कठिनाई महसूस होना

•जोड़ो मे दर्द

•वा चेहरे पर सूजन की समस्या

ऐसे समस्या होने पर चिकित्सक से सलाह ले

Benadryl से सम्बंधित चेतावनी /Benadryl Syrup Related Warnings in hindi

benadryl सिरप का सेवन करने से पहले निचे दिए हुवे बातो पर ध्यान दे -

•गर्भवती महिलाओ को benadryl सिरप का सेवन करने पहले चिकित्सक से सलाह ले वरना ऐसा ना करने पर यह आपके लिए ख़तरनाक साबित हो सकता है.

•यही बात स्तनपान करने वाली महिलाओ पर भी लागू होता है, उन्हें भी इस दवाई का सेवन करने से पहले चिकित्सक से परामर्श ले

Benadryl सिरप के बारे मे पूछे गए कुछ सवाल वा जबाब /Benadryl Syrup qna in hindi

•Benadryl सिरप का प्रभाव किडनी पर क्या होता है?

Benadryl सिरप का सेवन करने से कुछ दुसप्रभाव हो सकते है, या आपको किडनी सम्बंधित समस्या है, तोह ऐसे मे Benadryl सिरप का सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श ले

सूखी खासी वा काली खासी का घरेलु उपचार

•क्या हृदय पर benadryl सिरप का सेवन करने से नुकसान होता है?

Benadryl सिरप का सेवन करने से लिवर पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है, ऐसेे मे आप benadryl सिरप का सेवन कर सकते है.

•benadryl सिरप क्या काम करता है?

benadryl सिरप का सेवन खासी को ठीक करने के लिए किया जाता है,यह एलर्जी के लक्षणों जैसे नाक जमना, आँखो से पानी, छीक आना सीने मे जकड़न वा जमे हुवे बलगम से राहत दिलाता है.जुखाम का घरेलु उपचार

•क्या benadryl सिरप का रोजाना सेवन करना चाहिए

हर दवाई का अपना एक सेवन की मात्रा निर्धारित रहता है, ऐसेे अगर आप को कोई समस्या काफ़ी समय से है, तो ऐसे मे benadryl सिरप का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श ले

•benadryl सिरप कब नहीं, लेना चाहिए?

benadryl सिरप का सेवन गर्भवस्था के दौरान नहीं करना चाहिए.

छाती मे जमे हुवे कफ को कैसे निकले

छाती मे जमे हुवे कफ को निकलने के लिए दिन मे दो बार benadryl cough सिरप का सेवन करें, इससे आपको काफ़ी लाभ होगा जो की आपके जमे हुवे कफ को निकलने मे मदद करेगा

नोट - healthidea ब्लॉग मे आपका स्वगात है, आज इस लेख जरिये हमने benadryl सिरप के फायदे वा नुकसान के बारेे मे जाने लेकिन यहाँ पर इस बात पर विशेष ध्यान दे, किसी भी प्रकार का दवाई का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श ले धन्यवाद

और पढ़े -अश्वगंधा चूरन के फायदे वा नुकसान







Post a Comment

If any dout. Let me know

और नया पुराने

Ads

Ads

Ads