सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

वज्रेश्वरी देवी का मंदिर और गरम पानी के कुंड/बृजेश्वरी मंदिर कहा पर है, वा यहाँ पर कैसे पहुंचे?

 नमस्कार दोस्तों मेरा नाम आदर्श पाण्डेय है, आपको अपने Healthidea ब्लॉग मे स्वागत है, आज के इस आर्टिकल के जरिये हम विरार मे मौजूद (योगनी माता बृजेश्वरी मंदिर ) के बारे मे जानेगे जैसे मंदिर का निर्माण कब हुवा था, मंदिर से जुड़े तथ्यों वा लोकप्रिय कथाओं के बारे मे...



बृजेश्वरी मंदिर कहा पर है, वा यहाँ पर कैसे पहुंचे?

बृजेश्वरी  मंदिर  विरार मे स्थित है, अगर आपको यहाँ पर आना है, यदि आप मुंबई से हो तोह आपको वेस्टर्न लाइन का लोकल पकड़कर विरार स्टेशन आना होगा विरार स्टेशन आने के बाद आपको विरार ईस्ट मे आना होगा विरार ईस्ट मे आपको बस वा ऑटोरिक्शा दोनों मिल जायेंगे जिससे आप वहा से चन्दसार रोड पार करते हुवे बृजेश्वरी रोड पर पहुंच जायेंगे वहा से आपको 16 किलोमीटर की दुरी तय करनी होंगी बृजेश्वरी मंदिर पहुंचने के लिये....

अगर आप मुंबई से बाहर है, तो हम आपको बता दे मुंबई मे बृजेश्वरी मंदिर तमसा नदी के तट पर भिवंडी शहर ठाणे जिले मे स्थित है,यह मंदिर विरार से 27.6 किलोमीटर की दुरी पर बृजेश्वरी के डाकघर के पास मंदागिरी पहाड़ पर स्थित है.इस पहाड़ का निर्माण ज्वालामुखी बिस्फोट से हुवा है.


बृजेश्वरी मंदिर क्यों प्रसिद्ध है?

बृजेश्वरी मंदिर प्रसिद्ध होने का मुख्य कारण है, यहाँ पर मौजूद कुंड इन कुंड का प्रसिद्ध होने का कारण है, कुंड के अनदर का जल जो सदैव गर्म रहता है, वा यहाँ की मानताये है की प्रभु श्रीराम और परशुराम ने दौरा किया था |कीवदनती कहती है कहती है की परशुराम ने वडवाली मे एक यज्ञ किया था

बृजेश्वरी मंदिर से जुडी दांतकंथाये?

मंदिर की प्राथमिक देवी वज्रयोंगनी माता है, माता को पार्वती वा आदि माया का अवतार माना जाता है,माता के नाम का शाब्दिक अर्थ है आदिमाया

कथाये - 1

कलिकाला या कालीकूट नाम का एक दैत्य जिसने वहा पर देवी देवताओं वा मनुष्यों को परेशान किया वा देवताओं के खिलाफ युद्ध जारी कर दिया जिसके कारण देवताये वा ऋषि मुनि परेशान होकर देवी का प्रसन्न करने के लिये त्रिचंडी यज्ञ किया है,क्रोधित होकर इन्द्र ने (देवताओं के राजा ) ने अपने वज्र से प्रहार किया है, ऋषि मुनि डर कर देवी का नमन किया वा उन्हें बचाने का अनुरोध किया देवी वहा पर प्रकट होकर वज्र को निगल लिया इन्द्र को अपमानित किया वा दैत्य का वध किया | देवी से अनुरोध किया गया उस छेत्र मे रुकने के लिये लोगो ने प्रार्थना किया राम ने देवी से अनुरोध किया की वो वडवाली छेत्र मे रहे बृजेश्वरी के नाम से जानी जाये इसी प्रकार यहाँ पर मंदिर की स्थापना किया


बृजेश्वरी मंदिर का इतिहास?

बृजेश्वरी  का मूल मंदिर उत्तर के तरफ गुंज मे था |पुर्तगाल द्वारा इसके विनाश के बाद इसे वडवाली ले जाया गया |

सन 1639 मे पेशवा बाजीराव प्रथम के छोटे भैया और सैन्य कमांडर चिमजी आपा ने पुर्तगालीयों के कब्जे वाले वसई के रास्ते मे  अपना रुकने का स्थान स्थापित किया वा देवी माँ से प्राथना की यदि वह ये किला जीत गये वा पुर्तगालीयों को हरा सके तो वह उनके लिये एक मंदिर बनाएंगे माता ने प्राथना स्वीकार किया वा उनके सोने मे आयी और उन्हें बताये की किले को कैसे जितना है |परिरामस्वरूप 16 मई को किला गिर गया और वसई मे पुर्तगालीयों की हार हो गई तभी अपनी उन्होंने माता बृजेश्वरी के सामने ली गयी प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिये चिमनाजी अप्पा ने सूबेदार केशव संकर फड़के को बृजेश्वरी मंदिर बनाने का आदेश दिया

माता बृजेश्वरी की अन्य मंदिर

माता बृजेश्वरी मंदिर कांगड़ा हिमांचल प्रदेश

•एक रूखे गावों शिर्डी महाराष्ट्र

•बृजेश्वरी मंदिर चम्बा हिमांचल प्रदेश

•बृजेश्वरी मंदिर ईदर गुजरात

•बृजेश्वरी मंदिर सोलपुर बिडर जिला कर्नाटका











टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Patanjali Orthogrit tablet's uses in hindi/ऑर्थोग्रिट टेबलेट के फायदे वा नुकसान

 नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आपका अपने healthidea ब्लॉग मे आज हम इस आर्टिकल के जरिये पतंजलि Orthogrit टेबलेट के बारे मे जानेगे की इसके सेवन से हमें क्या लाभ होगा क्या हानि होगा वा सेवन करने का तरीका इन सभी टॉपिक पर आज हम इस आर्टिकल के जरिये जानेगे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े आप जो भी सवाल ऑर्थोग्रिट टेबलेट को लेकर होगा वो आज इस आर्टिकल के जरिये स्पष्ट हो जायेगा पतंजलि ऑर्थोग्रिट टेबलेट के बारे मे जानकारी - Orthogrit tablets use's in hindi- पतंजलि आयुर्वेद के  मार्केट मे एक सुनामी लेकर आयी, बाबा रामदेव द्वारा मार्केटिंग वा बाबा बालकृष्णा द्वारा दवाओं को बनाया गया आपको अपने छेत्र मे पतंजलि चिकित्सालय मिल जायेंगे पतंजलि दिव्य दवाओं का एक बहुत बड़ा रेंज है, लेकिन आज हम इस आर्टिकल के जरिये ऑर्थोग्रिट टेबलेट के बारे मे जानेगे. Orthogrit टेबलेट पतंजलि कंपनी द्वारा निर्मित एक आयुर्वेदिक औषधी है,जिसका सेवन orthopedic pain , osteoarthritis and arthritis के उपचार के लिये किया जाता है . Zerodol sp tablet's benifits and side-effect  Artharits क्या है? What is artharits in hindi Artharits एक...

बैद्यनाथ द्राक्षासव सिरप के फायदे वा नुकसान और सेवन की मात्रा /Baidynath drakshasav syrup uses in hindi

नमस्कार दोस्तों healthidea ब्लॉग मे आपका स्वागत हैं, आज हम इस ब्लॉग मे बैद्यनाथ द्राक्षसवा के क्या फायदे हैं, और द्राक्षसवा के सेवन की मात्रा और इसे बनने मे किस जड़ी बूटी का उपयोग किया हैं, और इसका सेवन किस उम्र के व्यक्ति को करना चाहिए यह हम जानेगे  बैद्यनाथ द्राक्षसवा बिना डॉक्टर के पर्ची से मिलने वाली आयुर्वेदिक औषधि हैं, इसका विशेष उपयोग कमजोरी दूर करने के लिए किया जाता हैं, Baidynath darakshava के और भी कई अन्य लाभ जो हम आज उस लेख मे विस्तार मे जानेगे अँगूर खाने के फायदे द्राक्षासव काढ़ा क्या हैं?what is drakshasava kadha in hindi द्राक्षसवा काढ़ा एक आयुर्वेदिक औषधि से निर्मित काढ़ा हैं,द्राक्षसवा  काढ़ा आपको बाजार मे आयुर्वेदिक स्टोर वा मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जायेगी  द्राक्षसवा काढ़ा का मुख्य उपयोग कमजोरी दूर करने के लिए किया जाता हैं, इसके अलावा भी  द्राक्षसवा काढ़ा के कई अन्य बेहतरीन स्वास्थ्य लाभ हैं, जो हम आ इस आर्टिकल के जरिये जानेगे गर्मियों के लिए डाइट चार्ट  द्राक्षासव बनाने मे लगने वाली सामग्री /drakshasava ingredients in hindi - द्राक्षा (किशमिश),...

बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड कैप्सूल के फायदे वा नुकसान - Baidynath Vita-Ex Gold Capsule benefits and side-effect in hindi

Mrp - 425  (pack of 10 capsule ) Baidynappth Vita-Ex gold capsule ke bare me jankari hindi me - बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड कैप्सूल एक आयुर्वेदिक औसधियों से निर्मित एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है, इसका औषधी का निर्माण बैद्यनाथ कंपनी द्वारा किया गया है,बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड कैप्सूल आपके vigour & vitality पावर को बढ़ाता है,वा सेक्सुअल इंटिमेशन मे सुधार करता है.वा पुरुषो मे शारीरिक शक्ति जोश को बढ़ाने मे सहयोग करती है.बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड कैप्सूल पुरुषो मे वीर्य के मात्रा को बढ़ाने मे लाभकारी होता है,शारीरिक कमजोरी को दूर करता है, ताकत वा ऊर्जा बढ़ता है, मानसिक तनाव को कम करता है.वैसे वीटा एक्स गोल्ड कैप्सूल समग्र स्वास्थ्य के लिये काफ़ी फायदेमंद है,बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड कैप्सूल का निर्माण बिभिन्न जड़ी बूटीयो द्वारा किया गया है, और इसके अलावा इस प्रोडक्ट के निर्माण मे स्वर्ण भस्म का भी उपयोग किया गया है. बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड सामग्री /Baidynath vita Ex gold ingredients in hindi- बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड का निर्माण करने मे कई प्रकार के जड़ी बूटीयो का उपयोग किया गया है, इसमें इसके ...