Ads

 आज के इस समय बदलते दिनचर्या के कारण लोग कई सारे बीमारियों से ग्रसित हो रहे जिसमे से महिलाओ मे स्तन कैंसर का खतरा बढ़ गया ऐसे ही कुछ ही जुड़े हुवे सवाल है?

Brest cancer ke lakshan

ब्रेस्ट कैंसर क्या होता है, और यह कैसे होता है,इससे क्या लक्षण क्या है, और इससे कैसे बचा जा सकता है,भारत मे आये हुवे कुछ बर्षो मे स्तन (Brest ) कैंसर का मामला बढ़ा है.आज हम इस आर्टिकल के जरिये ब्रेस्ट कैंसर क्या है, लक्षण क्या है, वा उसके उपाए के बारे मे जानेगे

दांत के सड़न का घरेलु उपचार

स्तन कैंसर क्या है / brest cancer kya hai?

महिलाओ के लिए स्तन एक विशेष अंग है,स्तन का कार्य अपने टिश्यू से दूध बनाना होता है,यह टिश्यू वाहिनीयों द्वारा निप्पल से जुड़े होते है,जब ब्रेस्ट कैंसर वाहिनीयों मे छोटे सख्त कड़ जमे होने लगते है,स्तन के टिश्यू मे छोटी गांठ का निर्माण होता है, जो की कैंसर का रूप ले लेता है.

High Cholesterol home remedies

स्तन कैंसर के होने के क्या लक्षण है /Brest cancer symptoms in hindi?

स्तन कैंसर की लक्षण की बात करें तोह ऐसे मे आमतौर पर शुरुआती समय मे यह लक्षणहीन हो सकता है,स्तन कैंसर के लक्षण स्तन कैंसर के प्रकार के ऊपर निर्भर करता है,स्तन कैंसर होने पर गांठ का रूप लेता है, लेकिन यह भी जरुरी नहीं की आपको गांठ है, तो आपको कैंसर है,इसका अनुमान आप जांच करने के बाद ही लगा पायेगा लेकिन हम आपको यहाँ पर इसके लक्षणों के बारे मे बताएँगे

(1)- स्तन मे कठोर गांठ होना जो की दर्द रहित हो

(2)- निप्पल से पस या गंदे खून का निकलना

(3)- अचानक स्तन के आकर मे परिवर्तन होना

(4)-निप्पल का लाल होना आदि लक्षण है.

ब्रेस्ट कैंसर के कितनी स्टेज होती है?

ब्रेस्ट कैंसर के बिभिन्न चरण होती, है. ट्यूमर के आकर के प्रसार उनके चरणों को बिभाजित करते है,शुरुवाती समय मे कैंसर सेल्स स्तन के डक्ट के बाहर नहीं पहुँचती है, और ना स्तन के बाकि हिस्सों मे पहुँचती है. आये हम इससे स्टेज के अनुसार समझते है.

स्टेज -1 - इस स्तर मे कैंसर सेल्स का साइज बढ़ने लगता है,जो की स्वस्थ सेल्स पर असर पड़ता है,इस स्टेज ट्यूमर 2 सेंटीमीटर से अधिक चोड़ी नहीं होती है.xxxx

स्टेज -2= पहला स्तर के बाद ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ने लगता है,स्टेज 2 मे ब्रेस्ट कैंसर का आकार बढ़ने लगता है,जो की फ़ैलकर अन्य हिस्सों मे पहुंच जाता है.

स्टेज 3- इस अस्तर मे ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है,इस अस्तर मे कैंसर अन्य हिस्सों, हड्डियों वा बाहो तक फैलने का खतरा बढ़ जाता है.

स्टेज - 4 - इस अस्तर मे पहुंचते जान का खतरा बढ़ जाता है, इस अस्तर मे आने के बाद कैंसर की कोशिकाये शरीर के किसी भी हिस्से मे फ़ैल सकती है, जो की काफ़ी खतरनाक साबित हो सकता है.दशमुलारिष्ठ काढ़े के फायदे वा नुकसान

स्तन कैंसर होने का क्या कारण है /Brest cancer kyu hota hai

स्तन कैंसर होने का कोई एक कारण नहीं है, इसके कई बिभिन्न कारण है,जो की ब्रेस्ट कैंसर होने के कारण हो सकते है.

•स्तन कैंसर से ग्रसित महिलाये ज्यादतर 50 वर्ष के अधिक आयु की होती हो.

•स्तन कैंसर अधिकांश महिलाओं मे होता है, पुरषों मे स्तन कैंसर के मामले बहुत दुर्लभ होते है.बॉडी बनाने के घरेलु उपाए देखो ऑनलाइन

•महामारी (Periods ) जिन स्त्रियों मे मासिक धर्म (Periods ) की शुरुवात 12 वर्ष के आयु से हो जाती है, उन स्त्रियों मे स्तन कैंसर होने की सम्भावना बढ़ जाती है,

•स्तन कैंसर होने का एक और भी कारण हो सकता है, जैसे की अधिक उम्र मे मा बनने का जो महिलाये 40 वर्ष के बाद पहली बार मा बनती है,उनमे  स्तन कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है.

•एक कारण और भी हो सकता है, जो है स्तन की आकर बढ़ाने वाली दवाई वा लोशन लेकिन यह अभी तक प्रमाणित नहीं किया गया है.

स्तन कैंसर के प्रकार /Types of brest cancer

•इन्वेसीव डक्टल कर्सिनोमा - इनमे स्तन के उत्तक अन्य भागो मे कैंसर कोशिकाये मिल्क डक्ट्स के बाहर फैलता है. इन्वेसीव कैंसर कोशिकाये शरीर के अन्य भाग मे भी फ़ैल सकता है.

•इन्वेसीव लोवूमर  कर्सिनोमा - ये इन्वेसीव कोशिकाये शरीर के अन्य भागो मे भी फ़ैल सकती है.

ब्रेस्ट कैंसर के जोखिम को कम कैसे करें?

स्तन कैंसर के खतरे को कम करने के लिए यहाँ पर कुछ मुख्य बातो पर ध्यान देना होगा, जो की स्तन कैंसर के जोखिम को कर करने मे हमारी मदद कर सकता है,आये जानते है स्तन कैंसर के खतरे को आप कैसे कम कर सकते है.

•शारीरिक श्रम (व्याम )

आज के इस समय मे महिलाये अपने ऊपर ध्यान नहीं दे पाते है, जिसके चलते उन्हें मोटापा का शिकार होना पड़ता है, जो की सेहत के लिए काफ़ी हानिकारक है, क्युकी बढ़ा हुवा मोटापा कई सारे बीमारियों को आमंत्रण देता है, ऐसे मे आवश्यक यह है, की सही समय पर अपने ऊपर ध्यान दे वा शारीरिक श्रम करना शुरुआत कर दे अगर आप जिम जाना पसंद करते है, तो जिम जाये वा योगा स्विमिंग आदि तरीको को अपने दिनचर्या मे शामिल करें

•नशेयुक्त पदार्थ का सेवन

नशेयुक्त पदार्थ जैसे सिगरेट वा शराब का सेवन महिलाये ज्यादा तोर पर करने लगी है,जो की आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है, ऐसे मे यह कैंसर को बढ़ावा देता है,अगर आप अपने आप को स्वस्थ रखना चाहती है, तो ऐसे मे आप को इन चीजों से परहेज करना होगा

•स्तनपान

आज के मॉर्डन युग मे कुछ प्रतिशत महिलाये अपने स्तन की ख़ूबसूरती बनाये रखने के लिए बच्चों को स्तनपान नहीं कराती है, जो महिलाये अपने बच्चों को स्तनपान कराती है, उनमे स्तन कैंसर होने का खतरा 5 से 10% तक कम हो जाता है, उन महिलाओ के मुकाबले जो स्तनपान नहीं कराती है, इसलिये स्तनपान कराना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा

•गर्भनिरोधक गोलिया

गर्बनिरोधक गोलियों का सेवन आपको अनचाहे गर्भ से छुटकारा अवश्य दिलाता है, लेकिन इसके समान्य वा भयंकर नुकसान भी हो सकते है, ऐसे मे यदि आपकी उम्र 35 वर्ष से अधिक है, तो ऐसे मे गर्भनिरोधक गोलियों से परहेज करें प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करें

•ब्रेस्ट कैंसर से सम्बंधित पूछे गए सवाल /People also ask

ब्रेस्ट कैंसर से सम्बंधित कुछ ऐसे सवाल है, जो आप जरूर जानना चाहेँगे

•क्या ब्रेस्ट कैंसर मे दर्द होता है?

ऐसा माना जाता है, की ब्रेस्ट कैंसर के शुरुवाती समय मे निप्पल और स्तन के दर्द सामन्य होता है

•ब्रेस्ट कैंसर कितना ख़तरनाक है?

कैंसर सर्जन के अनुसार पहले स्टेज मे 80% महिलाओ का सफल इलाज हो जाता है, वही दूसरी स्टेज मे 60-70% तक महिलाओं का बचाया जा सकता है, वही अगर स्तन कैंसर अपने फाइनल स्टेज मे पहुंच जाता है वहा पर इलाज कर पाना बहुत कठिन हो जाता है, क्युकी कैंसर की कोशिकाये शरीर के अन्य भाग मे फ़ैल जाती है.

•ब्रेस्ट कैंसर का सही इलाज क्या है?

ब्रेस्ट कैंसर के सही इलाज की बात करें तो ऐसे मे इसका इलाज सिर्फ मॉर्डन साइंस के पास ही है जैसे सर्जरी है, कीमोथेरपी है,रेडियोथेरपी आदि है.

Aur pade -

बॉडी बनाने का घरेलु उपाए

मोटापा कम करने के घरेलु उपाए


नोट - healthidea ब्लॉग मे आपका स्वागत है, यहाँ पर स्वास्थ्य सम्बंधित विषय मे जानकारी प्रदान की जायेगी, ध्यान दे किसी भी प्रकार के औषधी का सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श ले धन्यवाद 








    

Post a Comment

If any dout. Let me know

और नया पुराने

Ads

Ads

Ads