Ads

  दोस्तों आज हम लिवर से सम्बंधित दवाई क़े बारे मे चर्चा होने वाला है, बाजार मे आपको लिवर से सम्बंधित कई सारे उत्पाद मिल जायेंगे लेकिन आज हम इस आर्टिकल हिमालय कंपनी का निर्मित उत्पाद Liv 52 सिरप क़े बारे मे चर्चा करने वाले है, आज हम इस आर्टिकल मे लिव 52 क़े फायदे और नुकसान क़े बारे मे संछिप्त मे जानेगे

Liv 52 Syrup ke fayde in hindi

Liv  52 Syrup 100 ml Rate - 80Rs

Liv 52 Syrup 200 ml Rate - 135 Rs

Liv 52 Tablets Rate - 110 Rs

लिव 52 क्या हैं? What is Liv 52

लिव 52 का निर्माण भारत क़े प्रसिद्ध आयुर्वेदिक कंपनी हिमालय द्वारा की जाती हैं, इसका निर्माण लिवर सम्बंधित समस्या को ठीक करने क़े लिए किया गया हैं.यह आपको बाजार मे सिरप औऱ टेबलेट दोनों क़े रूप मे मिल जायेगा आज हम लिव 52 क़े बारे मे संछिप्त मे जानेगे

लिव 52 सिरप मे शामिल घटक /Liv 52 syrup components

हिमस्रा Himsra (Capparis spinosa) कासनी Kasani (Cichorium intybus) मकोय Kakamachi (Solanum nigrum) अर्जुन Arjuna (Terminalia arjuna) कासमर्द Kasamarda (Cassia occidentalis) बरंजासिफ Biranjasipha (Achillea millefolium) झावुका Jhavuka (Tamarix gallica)

Himalaya Pilex tablets benifits in hindi

कैपर बुश (Capparis spinosa

कैपर बुश (हिमसरा) एक शक्तिशाली हेपेटोप्रोटेक्टिव है। यह प्लाज्मा और हेपेटिक कोशिकाओं में मैलोनडिएल्डिहाइड (ऑक्सीडेटिव तनाव के लिए बायोमार्कर) के स्तर की वृद्धि को रोकता है। कैपर बुश भी ALT और AST एंजाइम के स्तर को रोकता है और लिवर की कार्यात्मक दक्षता में सुधार करता है। साथ ही, कैपर बुश में मौजूद फ्लेवोनॉइड महत्वपूर्ण एंटीऑक्सीडेंट गुणों का प्रदर्शन करते हैं.xxxx

चिकोरी (Cichorium intybus)

 (चिकोरी) शराब विषाक्तता के खिलाफ यकृत की रक्षा करता है। यह एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट भी है, जिसे इसकी फ्री रैडिकल सफाई गुण के रूप मेंं देखा जा सकता है और इसमें हेपेटोप्रोटेक्टिव गुण मौजूद रहता है।

•मकोय (Kakamachi (Solanum nigrum)

मकोय क़े पत्ते का रंग हरा होता हैं, इसका फल कच्चे होने पर हरे रंग क़े दीखते हैं, तथा पकने क़े बाद लाल वा बैगनी रंग क़े दिखते हैं,मकोय को त्रिदोशनाशक भी माना जाता हैं, यह वात पित्त कफ मे आराम दिलाता हैं. सूजन कम करता हैं.मकोय लिवर बढ़ने की समस्या से निजात दिलाता हैं.

अर्जुन Arjuna (Terminalia arjuna)

अर्जुन का पेड़ आयुर्वेद मे काफ़ी ज्यादा उपयोग मे लाया जाता हैं,इसमें कई तरह क़े गुड़ पाये जाते हैं.जिसकी वजह से इसे दवाइयो मे डाला जाता हैं.अर्जुन क़े फल पत्ते कई बीमारियों को  दूर करने क़े लिए उपयोग मे लाये जाते हैं.अर्जुन का छाल लिवर की कार्य छमता को बढ़ाने मे मदद करता हैं.

कासमर्द Kasamarda (Cassia occidentalis)

कसौड़ी झाड़िनुमा पादप वर्षा क़े मौसम मे खाली भूमि अथवा कूड़े क़े ढेर मे उग आते हैं.कसौंदी के बीज, पत्र एवं मूल विरेचक तथा ज्वरहर होते हैं।कसौंदी की मूल मूत्रल एवं कालिक ज्वररोधी होती है.

बरंजासिफ Biranjasipha (Achillea millefolium) -

प्राचीन समय मे इसका उपयोग घाव क़े रक्त प्रवाह को रोकने क़े लिए किया जाता था.

झावुका Jhavuka (Tamarix gallica)

झावुका का इस्तेमाल कब्ज औऱ मल क़े रक्तस्त्राव को कम करने क़े लिए किया जाता हैं

लिव 52 सिरप क़े फायदे - Liv 52 benefits in hindi

•फैटी लिवर -

फैटी लिवर से ग्रसित मरीज क़े लिए लिव 52 काफ़ी फायदेमंद दवाई है, लिव 52 का नियमित सेवन करने से यह लिवर को स्वस्थ्य रखने मे मदद करता है, और फैटी लिवर की समस्या से निजात दिलाता है.

फैटी लिवर का घरेलु उपचार

•पाचन मे लाभदायक 

लिव 52 का सेवन करने से यह लिवर को स्वस्थ्य रखता है, जिसके कारण लिवर ठीक से कार्य करता है, जिससे पाचन क्रिया दुरुस्त होती है, कब्ज नहीं बनता है, भूख लगती है. 

•लिवर को स्वस्थ रखने मे सहायक 

बहार का ज्यादा तला भुना खाना या अत्यधिक शराब क़े सेवन से होने वाले नुकसान से लिवर को बचाता है. लिव 52 का सेवन करने से शरीर मे आये हुवे बिसाक तत्व जो लिवर को हानि पहुंचाते है, उनको निकालने मे मदद करता है. 

•पीलिया मे लाभदायक -

लिव 52 पीलिया रोग क़े इलाज मे काफ़ी लाभदायक औषधि है, इसका सेवन करने से यह लिवर से बिषाक्त पदार्थ को बाहर निकालने मे मदद करता है. जिससे आप का लिवर स्वस्थ्य रखता है, जिसके कारण पीलिया रोग को ठीक करने मे काफ़ी लाभदायक होता है. 

•लिवर सिरोसिस 

लिवर सिरोसिस एक ऐसे अवस्था हैं, जिसमे लिवर धीरे धीरे ख़राब होने लगता हैं, जिसके कारण लिवर सामान्य रूप से कार्य नही कर पाता हैं,लिवर अपने आप को ठीक करने की कोसिस करता हैं,हालांकि लिवर सिरोसिस पूरी तरह से ठीक नही होता हैं, बस इसका रोकथाम किया जा सकता हैं, लेकिन अगर समस्या ज्यादा बढ़ जाने पर इसका सिर्फ एक मात्रा उपाय हैं (Liver transplant )

लिवर प्रत्यारोपण एक मात्रा इलाज रह जाता हैं.

•पाचन क्रिया सुधारने मे (Liv 52 ) फायदेमंद

लिव 52 सिरप का नियमित सेवन करने से यह हमारे लिवर को स्वस्थ करता हैं, जिसके परिराम स्वरुप यह पाचन सम्बन्धित समस्या दूर होती हैं, खाया हुवा हजम करने समस्या मे नही होती हैं.

•लिवर को साफ (Detox) करता हैं.

अधिक समय तक दारू वा बाहर का जंक फ़ूड्स खाने से लिवर मे बिषाक पदार्थ  जमा हो जाते हैं, जो की लिवर को काफ़ी नुकसान पहुंचाते हैं,लिव 52 का नियमित सेवन करने से यह लिवर मे जमे हुवे विषाक्त पदार्थ को नस्ट करता हैं, जिसके लिवर शुद्ध होता हैं detox करता हैं.

निकला हुवा पेट कम करने का घरेलु उपचार

लिव 52 सिरप का इस्तेमाल कैसे करें? How to use Liv 52 syrup -

Liv 52 सिरप का सेवन करने की मात्रा व्यक्ति की दशा औऱ उम्र पर निर्भर करता हैं.

Liv 52 syrup का इस्तेमाल करने से पहले बोतल को अच्छे से हिला ले (shake the bottle before use)

Dosage:लिव 52 सिरप की खुराक की मात्रा 

बच्चे (Children) - 1 चमचे लगभग 5 मिली दिन मे दो से तीन बार

बड़ो क़े लिए (Adults) - 2 से 3 चमच लगभग 10 मिली दिन मे दो से 3 बार सेवन करें

लिव 52 टेबलेट का सेवन कैसे करें? How to use Liv 52 tablets in hindi

लिव 52 टेबलेट को इस्तेमाल करने का तरीका

Children - बच्चे - लिव 52 टेबलेट का सेवन बच्चे दिन मे दो बार 1 - 1 टेबलेट का सेवन करें

Adults- लिव 52 टेबलेट का सेवन बड़े लोग दिन 2 से तीन बार 2 गोली 2, गोली करें

बवासीर का घरेलु उपचार

ध्यान दे -

खुराक को निर्धारित बताये गये डॉक्टर क़े अनुसार ही इसका सेवन करें, इसका सेवन आवस्यकता सब अधिम बिलकुल ना करें


Liv 52 syrup से होने वाले नुकसान /Liv 52 syrup side Effect in hindi

Liv 52 syrup हिमालय कंपनी द्वारा जड़ी बूटियों क़े द्वारा निर्मित एक आयुर्वेदिक काढ़ा हैं, हिमालय कंपनी क़े अनुसार उनके द्वारा निर्मित किसी भी औषधि मे किसी भी प्रकार क़े केमिकल का उपयोग नही किया गया हैं,खासकर इसका कोई गंभीर नुकसान देखने को नही मिला हैं, लेकिन हम आप से यही कहते हैं, की किसी भी दवाई का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर सलाह ले

अश्वगंधा खाने क़े फायदे और नुकसान

लिवर क़े सूजन मे क्या परहेज़ करे?

लिवर पर सूजन आने पर ऐसे पदार्थ का सेवन करना बंद कर देना चाहिए जो शरीर मे अधिक फैट बढ़ाने की कार्य करती हैं. वह लिवर की कार्य छमता पर असर डालती हैं.

केला खाने क़े फायदे और नुकसान

शराब -(Alcoholic faitty liver )

शराब का सेवन करने से यह आपके लिवर पर बुरा असर डालती हैं, अगर आपको फैटी लिवर की समस्या हैं, तो ऐसे मे शराब से परहेज़ करना चाहिए क्युकी अधिक मात्रा मे शराब का सेवन करने से लिवर फैल होने का खतरा बढ़ जाता हैं.

तले हुवे पदार्थ (Jank foods )

अगर आपको फैटी लिवर की समस्या से परेशान से तो ऐसे मे आपको बाहर का तले हुवे पदार्थ क़े सेवन से परहेज़ करना चाहिए क्युकी ऐसे पदार्थ का सेवन करने से शरीर मे वसा और कैलोरी की मात्रा बढ़ जाती हैं.


नोट - लिव 52 सिरप का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह ले उसके बाद ही सेवन करें 

और  पढ़े ताम्बे क़े वर्तन मे पानी पीने क़े फायदे

















    

Post a Comment

If any dout. Let me know

और नया पुराने

Ads

Ads

Ads