स्कैबीज क्या है | Understanding Scabies :Caused Symptoms, and treatment
Scabies एक त्वचा संक्रामक रोग है,ये एक प्रकार के (parasite )परजीवी के कारण होता है, जिसका नाम है,Sarcoptes Scabiei ये बहुत जल्दी एक दूसरे के संपर्क मे आने से फैलता है,यह परजीवी त्वचा के ऊपरी परत को छलने वा अंदर जाने के बाद अपने अंडे देते है, अंडे से निकलकर ये मोल्ट बनते है, उसके बाद ये बड़े हो जाते इनका कुल उम्र 10-15 दिन रहता, खुजली होने का मुख्य Scabies female द्वारा दिये गये अंड्डे वा उनसे निकल वेस्ट प्रोडक्ट खुजली का कारण बनते, ये दिखने मे बिलकुल मुहासे की तरह होते है,ये खुजली बहुत करते है, खासकर रात के समय खुजली ज्यादा होती है.
खुजली होने के कारण | Causes of Scabies?
•स्कैबीज होने का मुख्य कारण यह की ये एक स्किन स्किन फैलने वाली कम्युनिकेबल रोग है, जो व्यक्ति sacbies से ग्रसित है, उनके संपर्क मे आने लोग को बड़ी जल्दी संकर्मित करता है, जैसे किसी भीड़ वाली जगह पर आप ट्रेवल कर रहे है, आपके बगल मे कोई व्यक्ति sacbies से ग्रसित है, तो ऐसे मे संपर्क मे आने से आपको भी हो सकता है.
•ठीक से साफ सफाई ना होना, ठीक से ना नहाना से भी आपको sacbies हो सकता है.
•ये mite बिना डायरेक्ट स्किन कांटेक्ट से भी हो सकता है, Contaminated कपडे तौलिया वा बेड शेयर करने पर ये समस्या आप को हो सकती है.
खुजली होने के लक्षण | Symptoms of Sacbies
स्कैबीज का मुख्य लक्षण है, की ये खुजली बहुत करता है, खासकर रात के समय ये दिखने मे बिलकुल मुहासे जैसे होते है, लाल वा कुछ केस मे इनमे पस भी आ जाता है.
1- पिम्पल जैसे रेस निकल आते है, जॉइंट्स मे कूल्हे पर ऊँगली पर कलाई पर और genitals..... आदि
2- कुछ केसस मे शरीर मे पतली लाइन जैसा देखने को मिलता है, ये जो लाइन रहता है, इसका कारण रहता है की mites अपने eggs यहाँ पर दिये है.
3-कुछ case मे ये बैक्टीरिया के संपर्क मे आने से इन्फेक्टेड हो जाते है, इनमे रेडनेस सूजन वा पस आ जाता है.
स्कैबीज के प्रकार?
स्कैबीज दो प्रकार के होते है -
1- क्रस्टेड स्कैबीज
2- नॉन क्रस्टेड स्कैबीज
• क्रस्टेड स्कैबीज - ये उनलोगो को होता जीना इम्युनिटी वीक होता है, ये शरीर के किसी हिस्से पर या पुरे शरीर पर हो सकता है? इससे ठीक होने मे लम्बा समय लगता है
•नॉन क्रस्टेड स्कैबीज - ये सामान्य रूप है, ये होने पर 3 से 4 दिनों के अंदर ठीक भो हो जाता है,इसमें शरीर के किसी भी पार्ट पर हो सकता है, खासकर जॉइंट्स वाले एरिया मे होता है
थाइरोइड बैलेंस जूस के फायदे वा नुकसान
Diagnosis of Scabies in hindi-
स्कैबीज को फिजिकल एग्जामिनेशन के द्वारा पहचान सकते है, लेकिन ये पहचान आपके healthcare provider ही सही से dignose कर सकते है,सामान्य रूप से इनके लक्षण को देखकर इनको पहचाना जा सकता है, वा कुछ केसस मे बायोपसी की अवश्यकता पड़ सकता है.बायोपसी मे उस जगह के स्किन को निकालकर उसको लेब ले जाकर miscroscope से परीछन की जाती है, अगर आप को sacabies की समस्या है, तो उनमे उस स्किन की परत मे mites चलते हिवे दिख जायेंगे ये बहुत छोटे वा आठ पैरो वाले होते है.उसके अलावा उनके द्वारा निकला गया फेसल मटेरियल वा eggs देखने को मिलेगा
खुजली का उपचार | Treatment of Scabies
खुजली (Scabies )का सामन्य रूप से इलाज टॉपिकल क्रीम वा लोशन द्वारा करते है.टॉपिकल क्रीम mites वा eggs को मार देते है.यहाँ पर कुछ दवाओं के बारे मे बतायेंगे
1- Premethrin Cream - सिंथेटिक पाइरेथ्रोइड कीटनाशक युक्त एक सामयिक क्रीम है, इस क्रीम को गर्दन से नीचे पुरे शरीर मे लगाया जाता है, इस क्रीम को लगाने के बाद कुछ अवधि तक छोड़ दिया जाता है.
2- Ivermactin - खुजली अधिक होने पर ओरल दवा का इस्तेमाल किया जाता है.
3- Antihistamines -ओवर-द-काउंटर एंटीहिस्टामाइन खुजली से जुड़ी खुजली से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं। स्टेरॉयड क्रीम: ऐसे मामलों में जहां खुजली और सूजन गंभीर है, सूजन को कम करने और लक्षण को कम करने के लिए सामयिक कॉर्टिकोस्टेरॉइड क्रीम की सिफारिश की जा सकती है।
•बिना दवा के
स्कैबीज का उपचार, Non फार्मेलॉजिकल ट्रीटमेंट जाने हिंदी मे -
अगर आप बिना दवा के इलाज करना है, तो सबसे पहले आपको आपमें साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा, अपना कपड़ा तौलियों बाकि फैमिली मेंबर से अलग रखे
• जहा पर जख्म हो उस जगह को पॉलीथिन से बांध कर 2 से 3 हफ्ते के लिये छोड़ दे, ऐसा करने पर mites को उसका खाना नहीं मिलेगा, जिससे mites ख़त्म हो जायेंगे
•जहा पर खुजली हो रही है, वहा पर सूथिंग लोशन लगाए, जैसे calamine लोशन लगाए
खुजली से बचाव | Prevention of Scabies -
स्कैबीज से बचाव करने के लिये आपको कई बातो पर विशेष ध्यान देना होगा आये जानते है.
1- स्कैबीज से बचाव के लिये सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट है, hygine (साफ सफाई ) आपको साफ सफाई का विशेष ध्यान देना होगा सुबह शाम नहाये जॉइंट्स वाले एरिया को अच्छे से साफ रखे अपना तौलिया वा बेड किसी इनफैक्ट पर्सन से ना शेयर करें
2- उन व्यक्तियों से बचाव करें जो स्कैबीज से ग्रसित है, क्युकी ये बहुत contagious है स्किन से संपर्क मे आने से फैलता है,वा इन्फेक्टेड व्यक्ति का बेड क्लॉथ वा फर्नीचर शेयर करने पर भी आप स्कैबीज के संपर्क मे आ सकते है
Conclusion -खुजली (Scabies )सूक्ष्म कण के कारण होने वाला एक आम और अत्यधिक संक्रामक त्वचा संक्रमण है। हालांकि यह असुविधाजनक और परेशान करने वाला हो सकता है, शीघ्र निदान और उपचार प्रभावी ढंग से संक्रमण को खत्म कर सकता है और लक्षणों से राहत दे सकता है। खुजली से जुड़ी जटिलताओं के उचित प्रबंधन और रोकथाम के लिए चिकित्सीय सलाह लेना महत्वपूर्ण है।