Ads

 दाद खाज खुजली का घरेलू उपचार वा आयुर्वेदिक दवा /Ring worm home ramadies and ayurvedic medicine-

दाद खाज खजुली का घरेलू उपचार


sabkasehat क़े इस आर्टिकल क़े द्वारा जानेगे की दाद क्या है, और इसके लक्षण क्या है, वा  इसका घरेलू उपचार और रोकथाम क़े बारे मे -

दाद क्या है?What is ringworm? 

दाद एक प्रकार का फंगल इन्फेक्शन है, जो त्वचा क़े ऊपरी सतह पर होता है,यह त्वचा पर गोले लाल चकत्ते क़े रूप मे होता है,  यह एक व्यक्ति से दूसरी व्यक्ति मे बड़े आसानी से फ़ैल जाता है, दाद एक से दूसरे व्यक्ति मे उसके इस्तेमाल किये कपडे तौलिया और रुमाल क़े जरिये भी पहुंच जाता है, दाद कई रूपों मे शरीर मे फैलता है. 

दाद होता क्यों है/

दाद होने का मुख्य कारण है, ठीक से साफ सफाई ना करना (hygine) का पालन ना करना और जिसको पहले से दाद का इन्फेक्शन है, उसके चीजों का इस्तेमाल करना जैसी तौलिये कपडे आदि.. और इसके फैलने का कारण है, एक अस्थान पर आपको दाद हुवा है, उसको छू करके दूसरी जगह पर छूना इससे फंगल फैलता है. 

दाद क़े प्रकार /types of ringworm 

1• खोपड़ी का दाद - इस प्रकार क़े दाद सिर क़े जड़ो मे होते है, जो एक प्रकार से फुफूदी जाल  जैसा रूप ले लेते है. यह बालक और नवयुको मे अधिक पाया जाता है, इससे उस अस्थान पर गंजापन भी आ सकता है. 

2•नाख़ून का दाद -यह बड़े कठनाई से जाता है. 

3•दाढ़ी का दाद- जिसे टीनिया बार्बी कहते है. यह दाढ़ी क़े अस्थान पर होता है, इसका फैलने का जो मुख्य कारण है, वाह है, नाई क़े पास दाढ़ी बनवाना, इसका कारण किसी संकर्मित व्यक्ति क़े दवारा इस्तेमाल किये चीज को इस्तेमाल करना 

4•त्वचा का दाद -जो खाज नाम से प्रसिद्ध है, यह पहले छोटे दानो का रूप लेता है, फिर बढ़ा आकर बना लेता है, इसमें खुजली और जलन बहुत होता है. 

दाद क़े लक्षण /symptoms of ringworm 

दाद होने ले लक्षण की अगर हम बात करते है,दाद आपको खुद बता देगा की मे आ गया हूँ -इसका कारण 

•जिस अस्थान पर आपको दाद यानि फंगल इन्फेक्शन होगा वहा पर खुजली और जलन होना शरू हो जायेगा 

•दाद जिस अस्थान पर होगा वहा पर लाल चकत्ते और बॉडर पर छोटे छोटे दानो का रूप लेगा अगर सही समय पर इलाज ना किया तोह चकता बढ़ा होता जायेगा 

दाद का घरेलू उपचार /Ringworm homeramadies treatment -

दाद खाज खुजली क़े उपचार की बात जहा आती है, वाह पर पहले लोग घर पर ही उसका उपचार करना चाहते है, आये जानते है -

नीम क़े पत्ते - नीम ऐसा औषधि है, जो हरप्रकार क़े इन्फेक्शन को ख़तम करता है, नीम क़े पत्ते को पानी मे डालकर उसको उबलने दे जब पानी आधा बचे तोह उस पानी से अपने दाद वाले अस्थान को धोये इससे इन्फेक्शन और नहीं फैलेगा और खुजली मे राहत मिलेगा 

निम्बू - निम्बू एक एंटी बैक्टीरियल औषधि है, यह हर घर मे बड़े आसनी से मिल जाता है, निम्बू को दाद वाले अस्थान पर रगड़े इससे खुजली मे लाभ होगा और इन्फेक्शन कम होगा 

सरसो - साबुत सरसो को पानी मे भिगो कर शाम को रख से फिर सुबह मे उसको पीस ले फिर उसका पेस्ट इन्फेक्शन वाली जगह पर लगाए इससे लाभ होगा इससे उत्तर भारत मे बुकवा भी बोलते है, जिसका इस्तेमाल शरीर को साफ करने और मैल निकालने क़े लिए किया जाता है. 

नारियल का तेल -  करंज तेल और नारियल तेल को मिलाकर इन्फेक्शन वाले अस्थान पर लगाए इससे खुजली कम होगा और शुद्ध नारियल क़े तेल को इन्फेक्शन वाली अस्थान पर लगाने से उसका पड़ा हुवा दाग़ धीरे धीरे कम होने लगता है.

सेब का सिरका - सेब का सिरका एक रामबाण औषधि है, इसका नियमित सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित रहता है, और यह चर्म रोग मे भी बहुत लाभदायक औषधि है. 

दाद का आयुर्वेदिक  दवा /Ringworm ayurvedic medicine-

महामरीच्यादि  तेल - 

महामरीच्यादि  तेल चर्म रोग क़े लिए रामबाण औषधि है,इस तेल का उपयोग दाद खाज खुजली शीतपित्त और फोड़ा फुंसी क़े लिए किया जाता है,  इस तेल को प्रवभवित जगह पर मालिस करने से इन्फेक्शन ख़तम होगा खुजली कम होगा यह तेल  आयुर्वेद की लगभग हर कंपनी बनाती है, आप का जिस कंपनी पर विशवास उस कंपनी क़े तेल का इस्तेमाल करे

Mahamarichayadi tail benifits in hindi
Skin Care 

•Dhanvantri Daboskin capsules -

 धन्वन्तरि दबोस्किन कैप्सूल का उपयोग चर्म रोग क़े लिए किया जाता है, इसका सेवन करने से दाद खाज खुजली मे आराम मिलता है, इसका सेवन करने से पहले अपने वैध से परामर्श ले 

•Dhanvantri Daboskin oil -

धन्वन्तरि दबोस्किन तेल का निर्माण कई सारे औषधि को मिलाकर किया गया है, इसका उपयोग हर प्रकार क़े चर्म रोग क़े लिए किया जाता है, खासकर ये दाद खाज खुजली मे बहुत लाभदायक है, इस तेल का प्रभावित जगह पर मालिस करे इससे खुजली मे लाभ होगा 

•एलोवेरा जूस -

 एलोवेरा क़े जूस क़े नियमित सेवन करने से सभी प्रकार क़े चर्म रोग मे लाभ होता है, वैसे तोह एलोवेरा का जूस आपको कई सारे कंपनी का बाजार मे मिल जायेगा लेकिन अगर आप घर पर बनाकर एलोवेरा जूस का सेवन करते है, तोह वह आपके लिए काफ़ी लाभदायक रहेगा 

•त्रिफला चूर्ण 

- आपको पता होगा ज्यादातर बीमारी का कारण होता है, पेट की समस्या कब्ज गैस बदहजमी पेट साफ ना होना और चर्म रोग होने का मुख्य कारण भी पेट की समस्या ही है, वैसे मे आप त्रिफला  चूर्ण का सेवन करे त्रिफला चूर्ण आप घर पर भी बना सकते है, हरड़ बहेड़ा और आवला को बराबर मात्र मे  फिर उसका चूर्ण बना ले इसका सेवन सुबह शाम हल्का गर्म पानी क़े साथ इसका सेवन करे त्रिफला चूर्ण क़े सेवन वात पित और कफ संतुलित रहेगा पर कब्ज की समस्या ख़तम होगी पाचनशक्ति सही रहेगा जिससे हर प्रकार क़े चर्म रोग की समस्या ठीक होगा 

•हरिद्राखंड चूर्ण 

- हरिद्राखंड चूर्ण का सेवन कर प्रकार क़े चर्म रोग क़े लिए किया जाता है, इस चूर्ण क़े सेवन से दाद खाज खुजली मे शीघ्र लाभ होता है, और इफेक्शन ख़तम होता है यह चूर्ण बाजार मे आपको बैद्यनाथ, झंडू, पतंजलि, धन्वन्तरि, पतंजलि, धूतपापेशार आदि... कई सारे आयुर्वेद कंपनी क़े मिल जायेगे 

•नीम टेबलेट - 

नीम चर्म रोग क़े लिए एक रामबाण औषधि है, नीम हर प्रकार क़े चर्म रोग समस्या क़े लिए लाभकारी औषधि है, नीम टेबलेट का सेवन करने से दूषित रक्त साफ होता है, नीम एक प्रकार से ब्लड पूरिफिएर का कार्य करता है, यह दूषित रक्त को साफ करके इन्फेक्शन ख़तम करता है. 

डॉक्टर क़े पास कब जाना चाहिए-? 

दाद एक प्रकार के फंगल संकर्मण है, यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति मे आसनी से पहुंच ज्यादा है, अगर देखे तोह यह एक आम समस्या है, इससे किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है, हालांकि अगर आप पहले से किस  भी प्रकार क़े बीमारी से ग्रसित है, वैसे मे अपने डॉक्टर क़े परामर्श क़े अनुसार ही दवा चालू करे या इन्फेक्शन ज्यादा फ़ैल गया है, तोह ऐसे मे भी डॉक्टर से परामर्श ले 

दाद खाज खुजली से बचने क़े उपाए  / Prevation of  ringworm - 

•किसी भी प्रकार क़े चर्म रोग से बचने क़े लिए सबसे ज्यादा जरुरी है, साफ सफाई hygine का पालन करे अपने आप को साफ सुथरा रखे 

•अधिक पसीना होने पर इस्तेमाल किये कपडे को दुबारा धोकर ही पहने 

•अगर किसी को फंगल इन्फेक्शन हुवा है, तोह उनका इस्तेमाल किये हुवे कपडे तौलिये या साबुन का भी उपयोग ना करे 

•खाने मे ज्यादा तला हुवे चीजों का सेवन ना करे हमेशा फाइबर युक्त भोजन करे 

•अपने खाने मे विटामिन E युक्त चीजों का सेवन ज्यादा करे 


Disclaimer - sabkasehat का यह आर्टिकल सिर्फ आपको जानकारी प्रदान करने क़े लिए लिखा गया है, किसी भी प्रकार क़े दवा का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह ले धन्यवाद 


Post a Comment

If any dout. Let me know

और नया पुराने

Ads

Ads

Ads