सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

चन्द्रप्रभा वटी क़े फायदे, नुकसान, और खुराक वा सेवन बिधि /chandraprabha vati uses and benefits in hindi

 आज क़े समय का भाग दौड़ अपने भोजन  और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान ना दे पाने से आयी कमजोरी और भी कई प्रकार की समस्या का समाधान है, एक औषधि चन्द्रप्रभा वटी यह औषधि आपको बाजार मे कई नाम से मिल जायेगा चन्द्रप्रभा वटी, चद्रप्रभा गुटिका चन्द्रप्रभा ... आदि नमो से मिल जायेगा इस लेख आज इसी बिषय पर चर्चा करते है. 

 चन्द्रप्रभा वटी क़े फायदे और नुकसान /chandraprabha vai benefits and side-effect -

चन्द्रप्रभा वटी का निर्माण कई सारी आयुर्वेदिक कंपनी करती है, जैसी - पतंजलि बैद्यनाथ झंडू धन्वन्तरि धूतपापेश्वर... आदि  करते है, इस लेख मे आज हम चन्द्रप्रभा वटी क़े फायदे, नुकसान, खुराक, सेवन बिधि, क़े बारे मे बिस्तार से हिन्दी मे जानेगे 

चन्द्रप्रभा वटी क्या है, 

चन्द्रप्रभा वटी एक आयुर्वेदिक औषधि है, इसका निर्माण प्राकिर्तिक जड़ी बूटियों से किया जाता है, इसके काम क़े अनुसार ही इसका नाम रखा गया है, चंद्र +प्रभा  अर्थात जो चंद्र क़े सामान चमक और ऊर्जा हो उसे चन्द्रप्रभा कहते है,चन्द्रप्रभा वटी का उपयोग मूत्र, अग्नाशय, थाइरोइड ग्रथि, कब्ज, हडियो क़े जोड़,....आदि  महिलाओं की बीमारी मे कार्य करता है. 

पतंजलि चंद्रप्रभा वटी क़े फायदे और नुकसान

Buy Now/यहाँ से ख़रीदे

चन्द्रप्रभा वटी क़े फायदे /chandraprabha vati benifits -


1- किडनी की समस्या -Kidney Related disorders -

चन्द्रप्रभा वटी का उपयोग किडनी सम्बन्धी बीमारियों क़े किये किया जाता है, यह किडनी से सम्बंधित सभी बीमारियों मे कार्य करता है, किडनी ख़राब होने पर मूत्र संबधित समस्या को ठीक करता है, मूत्र मे जलन यह कम होना रुक रुक क़े होने वाले समस्या से निदान दिलाता है. 


2- महिलाओं क़े लिए उपयोगी - 

चन्द्रप्रभा वटी का उपयोग महिलाओं क़े गर्भाशय संबधित रोग को ठीक करता है, गर्भाशय को बल प्रदान करता है, और  बार बार होने वाले यूरिन इन्फेक्शन को ठीक करता है, पेशाब का जलन ठीक करता है, और भी मूत्र संबधित समस्या को ठीक करता है. 


3- यूरिक एसिड मे लाभकारी- 

चन्द्रप्रभा वटी ऐसा औषधि है, जो कई सारे रोगों मे कार्य करता है, चन्द्रप्रभा वटी का सेवन करने से बढ़े हुवे यूरिक एसिड को कम करता है, जिस कारण यह जोड़ो क़े दर्द गठिया वात क़े दर्द को कम करता है.


4- मधुमेह मे उपयोगी - 

चन्द्रप्रभा वटी का सेवन करने से पेशाब मे जाने वाले शुगर की मात्रा को कम करता है.

5- चन्द्रप्रभा वटी वीर्य संबधित रोगों मे उपयोगी - 

चन्द्रप्रभा वटी क़े सेवन करने से वीर्य संबधित रोगों को ठीक करने मे मदद करता है,जैसे  -पुरुषो मे अधिक वूर्य का नाश होने से शारीरिक दुर्बलता आ जाना आँखो का अंदर धसना भूख ना लगना थोड़ा सा कार्य करने पर बहुत अधिक थकान आना जैसे समस्या से निदान दिलाता है,  इसका सेवन करने से धातु की पुष्टि होती है, और स्पर्म काउंट बढ़ता है.


6- शारीरिक और मानसिक शाक्ति बढ़ाये - 

चन्द्रप्रभा वटी क़े नियमित सेवन करने से शरीर मे आयी हुवी कमजोरी थोड़ा कार्य करने पर थकान आ जाना जैसे समस्या से निदान दिलाता है, यह एक टॉनिक क़े रूप मे कार्य करता है इसके नियमित सेवन से शारीरिक दुर्बलता कम होती है, और मानसिक शाक्ति बढ़ता है, याद करने की छमता को बढ़ाता है.

7- गुर्दे की पथरी मे लाभकारी -

चन्द्रप्रभा वटी क़े नियमित सेवन करने से गुर्दे की पथरी होने की समस्या ख़तम हो जाती है और साथ मे मूत्र विकार संबधित समस्या दूर करता है. 

8-रक्तचाप मे लाभकारी 

चन्द्रप्रभा वटी का सेवन करने से रक्तचाप सही रखने मे मदद करता है, यह एक ऐसा औषधि जो कई रोगों मे कार्य करता है, इसका सेवन अपने चिकित्सक क़े अनुसार ही करे 

चन्द्रप्रभा वटी का सेवन करने से नुकसान /chandraprabha vati side -effect 


चन्द्रप्रभा वटी एक आयुर्वेदिक औषधि है, इसका सेवन करने से नुकसान का मामला अभी तक कोई देखने को नहीं मिला है, लेकिन फिर भी इसका सेवन बैद्य मे अनुसार ही करे जिससे आपको सही मात्र और किस बीमारी मे इसका सेवन कितना समय तक करे इसकी जानकारी मिलेगी 

Buy Now

•गर्भवती महिलाओं का इसका सेवन चिक्तिसक क़े अनुसार ही करना चाहिए 


Chandraprabha vati dosage in hindi /चन्द्रप्रभा वटी खुराक -


चन्द्रप्रभा वटी का खुराक पूरी तरह व्यक्ति क़े उम्र लिंग का अनुसार करना चाहिए इसका निर्माण कई सारे कंपनी करती है, उसके अनुसार ही इसका खुराक भी रहता है. 


• चन्द्रप्रभा वटी का खुराक नार्मल व्यक्ति क़े लिए 2-2 टेबलेट दिन मे 2 बार रहता है.


•चिक्तिसक इसका खुराक व्यक्ति की आयु और अवस्था देखकर बढ़ाते और घटाते है. 


चन्द्रप्रभा वटी बनाने का तरीका, - 

चन्द्रप्रभा वटी बनाने क़े लिए दिए गए सारे सामग्री को कूट कर पीस ले इसके बाद उसका घी मे मिश्रण करे फिर इसकी छोटी छोटी गोलिया बना ले 


चन्द्रप्रभा वटी बनाने का सामग्री /chandraprabha vati ingrediants in hindi -


शुद्ध गुग्गुलू96 ग्रामशुद्ध शिलाजीत96 ग्राममिश्री48 ग्रामलोह भस्म24 ग्रामकाली निशोथ12 ग्रामदन्तीमूल12 ग्रामबंसलोचन या तबाशीर12 ग्रामतेजपत्र12 ग्रामदालचीनी12 ग्रामछोटी इलायची के बीज12 ग्रामकपूर3 ग्रामवच3 ग्रामनागरमोथा – मुस्तक3 ग्रामचिरायता3 ग्रामगिलोय – गुडूची3 ग्रामदेवदारु3 ग्रामअतिविषा – अतीस3 ग्रामदारुहल्दी3 ग्रामहल्दी3 ग्रामपीपलामूल3 ग्रामचित्रक3 ग्रामधनिया3 ग्रामहरड़3 ग्रामबहेड़ा3 ग्रामआमला – आंवला3 ग्रामचव्य3 ग्रामविडंग3 ग्रामगजपीपली3 ग्रामकाली मिर्च3 ग्रामपिप्पली3 ग्रामशुंठी3 ग्रामस्वर्णमाशिक भस्म3 ग्रामस्वर्जिका क्षार (सज्जी क्षार)3 ग्रामयवक्षार3 ग्रामसैंधव लवण3 ग्रामसौवर्चल लवण3 ग्रामविड लवण

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Patanjali Orthogrit tablet's uses in hindi/ऑर्थोग्रिट टेबलेट के फायदे वा नुकसान

 नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आपका अपने healthidea ब्लॉग मे आज हम इस आर्टिकल के जरिये पतंजलि Orthogrit टेबलेट के बारे मे जानेगे की इसके सेवन से हमें क्या लाभ होगा क्या हानि होगा वा सेवन करने का तरीका इन सभी टॉपिक पर आज हम इस आर्टिकल के जरिये जानेगे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े आप जो भी सवाल ऑर्थोग्रिट टेबलेट को लेकर होगा वो आज इस आर्टिकल के जरिये स्पष्ट हो जायेगा पतंजलि ऑर्थोग्रिट टेबलेट के बारे मे जानकारी - Orthogrit tablets use's in hindi- पतंजलि आयुर्वेद के  मार्केट मे एक सुनामी लेकर आयी, बाबा रामदेव द्वारा मार्केटिंग वा बाबा बालकृष्णा द्वारा दवाओं को बनाया गया आपको अपने छेत्र मे पतंजलि चिकित्सालय मिल जायेंगे पतंजलि दिव्य दवाओं का एक बहुत बड़ा रेंज है, लेकिन आज हम इस आर्टिकल के जरिये ऑर्थोग्रिट टेबलेट के बारे मे जानेगे. Orthogrit टेबलेट पतंजलि कंपनी द्वारा निर्मित एक आयुर्वेदिक औषधी है,जिसका सेवन orthopedic pain , osteoarthritis and arthritis के उपचार के लिये किया जाता है . Zerodol sp tablet's benifits and side-effect  Artharits क्या है? What is artharits in hindi Artharits एक...

बैद्यनाथ द्राक्षासव सिरप के फायदे वा नुकसान और सेवन की मात्रा /Baidynath drakshasav syrup uses in hindi

नमस्कार दोस्तों healthidea ब्लॉग मे आपका स्वागत हैं, आज हम इस ब्लॉग मे बैद्यनाथ द्राक्षसवा के क्या फायदे हैं, और द्राक्षसवा के सेवन की मात्रा और इसे बनने मे किस जड़ी बूटी का उपयोग किया हैं, और इसका सेवन किस उम्र के व्यक्ति को करना चाहिए यह हम जानेगे  बैद्यनाथ द्राक्षसवा बिना डॉक्टर के पर्ची से मिलने वाली आयुर्वेदिक औषधि हैं, इसका विशेष उपयोग कमजोरी दूर करने के लिए किया जाता हैं, Baidynath darakshava के और भी कई अन्य लाभ जो हम आज उस लेख मे विस्तार मे जानेगे अँगूर खाने के फायदे द्राक्षासव काढ़ा क्या हैं?what is drakshasava kadha in hindi द्राक्षसवा काढ़ा एक आयुर्वेदिक औषधि से निर्मित काढ़ा हैं,द्राक्षसवा  काढ़ा आपको बाजार मे आयुर्वेदिक स्टोर वा मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जायेगी  द्राक्षसवा काढ़ा का मुख्य उपयोग कमजोरी दूर करने के लिए किया जाता हैं, इसके अलावा भी  द्राक्षसवा काढ़ा के कई अन्य बेहतरीन स्वास्थ्य लाभ हैं, जो हम आ इस आर्टिकल के जरिये जानेगे गर्मियों के लिए डाइट चार्ट  द्राक्षासव बनाने मे लगने वाली सामग्री /drakshasava ingredients in hindi - द्राक्षा (किशमिश),...

बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड कैप्सूल के फायदे वा नुकसान - Baidynath Vita-Ex Gold Capsule benefits and side-effect in hindi

Mrp - 425  (pack of 10 capsule ) Baidynappth Vita-Ex gold capsule ke bare me jankari hindi me - बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड कैप्सूल एक आयुर्वेदिक औसधियों से निर्मित एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है, इसका औषधी का निर्माण बैद्यनाथ कंपनी द्वारा किया गया है,बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड कैप्सूल आपके vigour & vitality पावर को बढ़ाता है,वा सेक्सुअल इंटिमेशन मे सुधार करता है.वा पुरुषो मे शारीरिक शक्ति जोश को बढ़ाने मे सहयोग करती है.बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड कैप्सूल पुरुषो मे वीर्य के मात्रा को बढ़ाने मे लाभकारी होता है,शारीरिक कमजोरी को दूर करता है, ताकत वा ऊर्जा बढ़ता है, मानसिक तनाव को कम करता है.वैसे वीटा एक्स गोल्ड कैप्सूल समग्र स्वास्थ्य के लिये काफ़ी फायदेमंद है,बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड कैप्सूल का निर्माण बिभिन्न जड़ी बूटीयो द्वारा किया गया है, और इसके अलावा इस प्रोडक्ट के निर्माण मे स्वर्ण भस्म का भी उपयोग किया गया है. बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड सामग्री /Baidynath vita Ex gold ingredients in hindi- बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड का निर्माण करने मे कई प्रकार के जड़ी बूटीयो का उपयोग किया गया है, इसमें इसके ...