बच्चो को माँ का दूध पिलाने के फायदे वा डिब्बा बंद दूध पिलाने से नुकसान /Importance of baby Breastfedding and ill effects of formula milk
आज के मॉडर्न युग मे माँ अपना सौंदर्य बराबर रखने केिये अपने बच्चो को दूध पिलाने से बचती है, जिसके चलते उन्हें कई सारे समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है, तो आज हम इस आर्टिकल के जरिये bottefeeding, breastfeeding, and milk substitute ke फायदे वा नुकसान के बारे मे जानेगे ब्रैस्टफीडिंग का महत्व /Importance of breastfeeding in hindi breastfeeding ऐसा process है, जिसमे बच्चा अपनी माँ के दूध •का सेवन करता है, Breastfeeding नवजात बच्चे के लिए पहले के 6 महीने (26 हफ्ते ) बहुत आवश्यक रहता है. •जिन नवजात बच्चों को माँ का दूध नहीं मिलता है, उनका विकास अच्छे से नहीं होता है, और वह कुपोषण के शिकार हो सकते है. •जो माँ अपने बच्चो को दूध नहीं पिलाती है. उनमे कई बीमारियों का संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है. breast feeding करने से माँ को कई सारे बीमारियों का खतरा कम हो जाता है, जैसे •ब्रैस्ट कैंसर ( स्तन कैंसर होने का कारण ) •मधुमेह •बच्चो को दूध पिलाने से बॉडी को दूध बनाने के लिए एनर्जी की अवश्यकता रहता है, जिसके चलते breastfeeding करने से यह वजन कम करता है • Breastfeeding may also delay the re...