आम को फलो का राजा माना जाता है, आम का नाम आते ही लोंगो क़े मुँह मे पानी आ जाता है, गर्मियों क़े दिनों मे आम की बहार आ जाती है, वैसे तो आम विश्र्व भर मे खाया जाता है, लेकिन भारत मे इसका ज्यादा ही प्रचलन है, आम का सीजन आते ही लोग अन्य फलो को छोड़कर आम तरफ आकर्षित हो जाते है, भारतीय उपमहादीपो क़े उप-हिमालयी मैदानों मे उगाये जानो वाले फलो मे आम सबसे ज्यादा पौष्टिक फलो मे एक है, गर्मियों क़े चुभन भरे मौसम मे आम का स्वाद गर्मिया भुला देता था, जब भी आम का नाम आता होगा आपको आम से जुड़े पुराने बाते याद जरूर आती होगी, जैसे बचपन मे कच्चे आम क़े साथ नमक मिर्च लगाकर खाना वा कच्चे आम को भून कर उसका शरबत बनाना जिसका स्वाद भुला नहीं जा सकता है, यह स्वाद मे लाजबाब है, ही लेकिन इसके बहुत सारे फायदे भी है, जो हम आज इस आर्टिकल क़े माध्यम से जानेगे आम क्या है? What is mango भारत मे आम को फलो का राजा कहा जाते है, इसके मीठे स्वाद से लगभग हर लोग प्रचित है, आम का वैज्ञानिक नाम मैंगीफेरा इंडिका है, आम क़े उत्पादन की बात अगर हम करते है, तो इसमें भारत का नाम सबसे पहले आता है, भारत मे उत्तरी लोंगो की ज्या...
www.healthidea.co.in पर आपका स्वागत है, यहाँ पर आपको स्वास्थ्य सम्बंधित आयुर्वेदिक दवा, घरेलु उपचार, एलोपैथिक दवाये क़े बारे मे जानकारी दिया जायेगा