जानिये क्रोना वायरस क़े लक्षण और उससे बचाव क्रोना वायरस का दुसरा लहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, भारत मे इसका ज्यादा प्रभाव देखने को मिल रहा है. भारत बीते कुछ महीनों मे क्रोना वायरस COVID 19 से संक्रमित लोंगो का आकड़ा बढ़ गया है,Covid 19 का ज्यादा संक्रमण मुंबई दिल्ली उत्तर प्रदेश मे हो रहा है,अगर क्रोना वायरस से संक्रमित संख्या की बात करते है, Covid 19, से संक्रमित लोंगो की संख्या 17.3M उसमे से ठीक हुवे 14.3M लोग और मरने वालो की संख्या है, 195k अगर मरने वाले लोंगो की संख्या देखे तो या डराने वाली संख्या है. क्रोना वायरस क़े लक्षण /Crona virus symptoms? क्रोना वायरस से संक्रमित होने क़े लक्षण की बात करे तोह वा अलग अलग लोंगो पर अलग प्रकार से निर्भर करता है, क्रोना वायरस का लक्षण mild से modrate तक अलग लक्षण है. सबसे सामन्य लक्षण - •बुखार होना •सूखी खासी, गले मे दर्द होना, या गले मे खरास होना •थकान मह्सूस करना कम सामन्य लक्षण •दर्द और पीड़ा •गले मे खरास •दस्त •आँख आना •सिरदर्द •स्वाद वा ग...
www.healthidea.co.in पर आपका स्वागत है, यहाँ पर आपको स्वास्थ्य सम्बंधित आयुर्वेदिक दवा, घरेलु उपचार, एलोपैथिक दवाये क़े बारे मे जानकारी दिया जायेगा