सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Viagra:Dose, use's,interactions, Side effect, Contraindications (Viagra tablet complete guide in hindi )

मुख्य बाते - 

(Viagra tablet) -Sildenafil (PDE5) phospodiesterase Inhibitor

• वियाग्रा 25 मिलीग्राम, 50 मिलीग्राम वा 100 मिलीग्राम के ताकत के साथ आता है,इसका शुरुआत मैं खुराक एक जवान के लिए 50 मिलीग्राम हो सकता है, सम्भोग के 1 घंटे पहले, जिसका स्तर आप 100 मिलीग्राम ताकत तक बढ़ा सकते है, पर ध्यान से इसका उपयोग पुरे दिन मैं सिर्फ एक ही बार करना है.

• सबसे मुख्य बात यह है, इस दवाई का असर हर एक पुरुषो को अलग हो सकता है, तो ऐसे मैं अगर आप को ED की समस्या है, तो इस दवाई का उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श ले 

• वियाग्रा के कई ऐसे दवाई है जिससे के साथ लेने ले ब्लड प्रेशर का स्तर अचानक गिर सकता है,बेहोसी हो सकती है, वा दिल का दौरा भी पड़ सकता है.



आज हम इस आर्टिकल के जरिये वियाग्रा टेबलेट के बारे मैं विस्तार मैं जानेगे की इसके खुराक, मात्र वा नुकसान के बारे मैं, की वियाग्रा को किन दवाओं के साथ लेना काफ़ी हानिकारक साबित हो सकता है.इससे पहले हम जाने लेते है, वियाग्रा का सेवन सिर्फ सम्भोग के रोमांच को बढ़ाने के लिए ना करें, क्युकी अगर आप ऐसा करते है, तो इसके कई दुष्परिणाम हो सकते है, जैसे बिना वियाग्रा लिए हुवे सम्भोग करने मैं डर लगने लग सकता है, आप अपने आप मैं कॉन्फिडेंस नहीं महसूस कर पाएंगे ऐसे मैं वियाग्रा का उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श ले 

Sex education in hindi

What is Viagra /, वियाग्रा क्या है?

Viagra pfizer फार्मा कंपनी द्वारा निर्माण किया हुवा एक ब्रांड नाम है, इसका ( ingredients) सामग्री Sidenafil है, ये आपको 50 mg & 100 mg के ताकत (Strength ) के साथ मिल जायेगा इस औषधी का मुख्य काम है, (Erectile dysfunction) नपुंसकता का उपचार  उसका उपयोग Sexologist Doctor के निर्देश पर किया जाता है,इसका उपयोग करने से ये रक्त प्रवाह (Blood flow) को बढ़ा देता है.

Viagra Tablet uses in hindi /Sidenafil Use's

वियाग्रा Viagra (Sidenafil ) का मुख्य उपयोग पुरुषो मै होने वाली नपुंसकता यानि की Erectile dysfunction के उपचार मैं उपयोग किया जाता है, वियाग्रा यानि Sildenafil का उपयोग सम्भोग के आधा घंटे पहले किया जाता है, इससे लिंग मैं रक्त प्रवाह से तनाव आ जाता है, लेकिन ध्यान दे वियाग्रा का उपयोग उन्ही पुरषों को करना चाहिए जिसको Erectile dysfunction की समस्या हो और वह भी डॉक्टर के अनुसार
अश्वगंधा सेवन करने के फायदे

Viagra Tablet dosage details in hindi /वियाग्रा टेबलेट का खुराक

Viagra टेबलेट का खुराक डॉक्टर के अनुसार दिया जाता है, सामान्य रूप से इसका उपयोग सम्भोग के 30 घंटे से 1 घंटे पहले दिया जाता वियाग्रा (Sildenafil)का उपयोग 24 घंटे मैं सिर्फ 1 ही बार कर सकते है.

वियाग्रा आपको सहायता करता है, तब जब आपको सम्भोग करने की अर्ज होती है,वहा पर ये रक्त प्रवाह (blood Flow) लिंग मैं बढाकर तनाव बनाये रहता है.

ध्यान दे यौन किर्या करने के दौरान, यदि आपको चक्कर आता है या उल्टी होने लगता है, या आपकी सीने पर बाहों, गर्दन या जबड़े में दर्द, सुन्नता या झुनझुनी होती है, तो रुकें और तुरंत अपने डॉक्टर को संपर्क करें। आपको सिल्डेनाफिल का गंभीर दुष्प्रभाव हो सकता है।

-वियाग्रा का उपयोग खाने के पहले वाला बाद मैं दोनों प्रकार से कर सकते है
-वियाग्रा का dosage व्यक्ति पर किस तरह प्रभाव डालता है उसपर निर्भर करता है,Highest 100 mg & lowest 25 mg हो सकता डॉक्टर के सलाहनुसार
ED मैं सफ़ेद मूसली चूरन के फायदे

वियाग्रा काम कैसे करता है/Viagra MOA in hindi

Viagra का उपयोग पुरुषो मैं Erectile dysfunction के उपचार के लिए किया जाता है, यानि लिंग तनाव ना बनना नीचे viagra असर कैसे करता है, आसान शब्दो मैं जानते है.
• Viagra को PDE5 Inhibitor कहते है, यानि ये PDE-5 ENZYME को ब्लॉक कर देता है.जिससे cGMP ज्यादा समय तक बना रहता है.इससे blood flow बढ़ता है, जिससे लिंग मैं अधिक समय तक तनाव बना रहता है.

वियाग्रा से होने वाले नुकसान/Viagra tablet Side-effect

वियाग्रा के बहुत सारे नुकसान है, इस आर्टिकल मैं सामन्य नुकसान वा भयंकर नुकसान दोनों के बारे मैं जानेगे
-सामान्य वियाग्रा दुष्प्रभावों में शामिल हो सकते हैंः

फ्लशिंग (गर्मजोशी, लालिमा, या टिंगली भावना);

सिरदर्द होने चक्कर जैसा आना

असामान्य दृष्टि (धुंधली दृष्टि, रंग दृष्टि में परिवर्तन)

बहती या भरी हुई नाक, नाक से खून बहना

नींद से जुड़ी समस्याये (नींद ना आना )

मांसपेशियों में दर्द होना

..... आदि
-वियाग्रा (Sildenafil) से होने वाले भयंकर नुकसान कुछ इसप्रकार से निम्नलिखित है, इनमे अगर आपको कोई भी लक्षण महसूस होते है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें जैसे.. Hives, सास लेने मे समस्या, चेहरे पर सूजन

वियाग्रा का सेवन तुरंत बंद कर दे अगर आपको निम्नलिखित मैं कोई लक्षण महसूस हो
•दिल के दौरा पड़ने वाला लक्षण -सीने मैं दर्द वा दबाव
•आँखो से धुंधला दिखना या दिखना बंद हो जाना
•लिंग मैं दर्द होना वा तनाव ज्यादा समय रह जाना ऐसे मैं ये लिंग को डैमेज भी कर सकता है.
•दिल का धड़कन अनियमित होना
•मिर्गी आना
•अचानक सुनाई बंद होना

What drug will affects Viagra/कौन से दवा वियाग्रा के असर को प्रभावित कर सकती है?

वियाग्रा का दवा इसी तरह के दवा से मिलता हुवा उपयोग नहीं करना चाहिए जैसे - German Remedies Viagare और यदि आप कोई और दवा Erectile dysfunction  का उपयोग कर रहे है तो अपने डॉक्टर को बताये

Sildenafil Contraindications

वियाग्रा (Sildenafil) एक PDE-5 inhibitor दवा होता है,ये penile vasodilation करता है जिससे रक्त प्रवाह बढ़ जाता है,पर गलत दवा वा ओवरडोज़ करने से जानलेवा साबित हो सकता है, नीचे उन दवाओं का विवरण दिया गया है.
•Nitrate's (Nitroglycerin Isosorbide dinitrate Mononitrate)
सबसे जानलेवा कॉम्बिनेशन
अगर आप वियाग्रा का उपयोग Nitates के साथ करते है, तो ब्लड प्रेशर अचानक गिर सकता है,इससे दिल का दौरा वा कार्डियक अरेस्ट हो सकता है.
बिलकुल कॉम्बिनेशन ना करें....
Sorbitrate,Isordil,Monotrate,Dilatrate Sr, Nitrostate spray  वा patch

2-Viagra + Alpha Blocker / वियाग्रा के साथ अल्फा ब्लॉकर दवाई

अगर आप viagra के साथ Alpha blocker लेते है, जैसे - Parazosin, Doxazosin,Tamsulosin तो ऐसे मैं Postural hypo tension या बेहोसी तक हो सकती है, ऐसे मैं अपने चिकित्सक के अनुसार है दवाई का सेवन करें

3-CYP3A4 Inhibitor
ये ऐसी दवाई है, जो लिवर के enzyme को बंद करती है,जैसे - ketoconazole,Itraconazole, Erythromycin,Ritonavir

ये दवाई वियाग्रा को बॉडी से metabolize नहीं होने देती है,जिससे drug का स्तर जहरीला हो सकता है.

Warning And Precautions
यदि यौन क्रिया (sexual activity) हृदय संबंधी स्थिति

 (cardiovascular status) के कारण सलाह योग्य नहीं है, तो मरीजों को VIAGRA का उपयोग नहीं करना चाहिए
• यदि इरेक्शन 4 घंटे से अधिक समय तक बना रहे, तो मरीजों को तुरंत आपातकालीन उपचार लेना चाहिए। Priapism की प्रवृत्ति वाले मरीजों में VIAGRA का प्रयोग सावधानीपूर्वक करना चाहिए

• यदि अचानक एक या दोनों आँखों की रोशनी चली जाए, तो मरीजों को तुरंत VIAGRA का उपयोग बंद कर देना चाहिए और चिकित्सकीय सहायता लेनी चाहिए, क्योंकि यह Nonarteritic Anterior Ischemic Optic Neuropathy (NAION) का संकेत हो सकता है। VIAGRA का उपयोग सावधानीपूर्वक किया जाना चाहिए।
नपुंसकता मैं बैद्यनाथ Vita X कैप्सूल के फायदे

Frequently Asked Question/अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

•एक बार मैं कितना वियाग्रा खा सकते हैँ.

वियाग्रा का खुराक 25 मिलीग्राम से लेकर 100 मिलिग्राम हो सकता है,24 घंटे मै ये खुराक हर एक इंडिविजुअल पर होता है.समान रूप से 50 मिलीग्राम से शुरुआत कर सकते है.उदाहरण के लिए यदि आपको लिवर वा किडनी से जुड़ी कोई समस्या है, तो ऐसे मैं चिकित्सक 25 मिलिग्राम से शुरुआत कर सकते हैँ.

क्या वियाग्रा का खुराक वजन के हिसाब से दिया जाता है?

जी नहीं वियाग्रा यानि Sildenafil का खुराक वजन के ऊपर निर्धारित नहीं होता है, ये इस पर निर्भर करता है, की आपका किडनी वा लिवर किस प्रकार कार्य करता है, उसके हिसाब से खुराक की मात्र तय किया जाता है. वा इसका असर मरीज पर कितना होता है.Erectile dysfunction यानि की नपुंसकता पर

क्या वियाग्रा का खुराक उम्र के ऊपर निर्भर करता है?
जी हा बिलकुल वियाग्रा का खुराक आपके उम्र के ऊपर निर्भर करता है,ऐसा इसलिये होता है.की जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, वैसे आपका आंतरिक अंग भी बूढा होता है, जो की वैसा काम नहीं करता है, जैसा जवान रहने पर करता है,इसके कारण ड्रग्स सही तरीका से शरीर मैं घुलता नहीं है, वा लम्बे समय तक रह जाता है.जिसके कारण साइड इफ़ेक्ट का खतरा बढ़ जाता है.
जैसे - अगर आप 70 वर्ष के है, तो डॉक्टर आपको वियाग्रा का खुराक 25 मिलीग्राम से शुरुआत करेंगे वही पर आप जवान हो, वा आपको किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं है, तो डॉक्टर वियाग्रा का शुरुआत 50 मिलीग्राम से कर सकते है.

क्या होगा यदि मैं, 200 मिलीग्राम वियाग्रा का सेवन एक बार मै कर लिया?

काफ़ी खतरनाक साबित हो सकता है, वियाग्रा का अधिकतम खुराक 100 मिलीग्राम 24 घंटे मै इससे ज्यादा मात्र खतरनाक दुष्परिणाम ला सकते है.
जैसे -
• अचानक ब्लड प्रेशर का गिर जाना जिससे दिल के दौरा (Heart Attack)पड़ने का खतरा बढ़ जाता है.
• चक्कर आना वा बेहोसी
• दिखाई ना देना
• पेनिस मै लम्बे समय तक तनाव रुक जाना जिससे लिंग damage यानि ख़राब हो सकता है.अगर उपचार सही समय पर ना किया जाये

वो कौन सा ऐसा कारण है, जो वियाग्रा के खुराक को प्रभावित कर सकता है.

वियाग्रा मै खुराक कई कारणों से प्रभावित हो सकता है. जैसे -
• आपका उम्र क्या है,आप जवान हो या बूढ़े
• आपको कबसे Erectile dysfunction की समय है, जितनी पुरानी समस्या होंगी डॉक्टर उसी के हिसाब से दवाई का परामर्श देंगे
• दवाई का असर आप पर कैसा हो रहा है.
• पुरानी बीमारी
• Antifungal दवाई
• Alpha blocker दवाई भी वियाग्रा के मात्र को प्रभावित कर सकती है, यदि आप साथ मैं सेवन कर रहे है.

वियाग्रा का सेवन कैसे करना चाहिए?

वियाग्रा यानि Sildenafil का सेवन आप सम्भोग करने से पहले 1 टेबलेट का सीधा सेवन कर सकते है, पानी ले साथ मात्र 25, मिलीग्राम 50 मिलीग्राम या 100 मिलीग्राम ये डॉक्टर के परामर्श के अनुसार करें
आप वियाग्रा का सेवन खाने के पहले वा बाद मै दोनों प्रकार से कर सकते है.

वियाग्रा के बारे मै डॉक्टर से क्या सवाल पूछ सकते है?

सबसे पहले डॉक्टर मे जो मात्र आपको बताया हो उतना ही सेवन करें, दवाई की मात्र ना बढ़ाये और यदि आपको कुछ चिंता है दवाई के बारे मैं तो निम्नलिखित सवाल आप डॉक्टर से पूछ सकते है.
• वियाग्रा का सेवन कब तक करना है, और क्या मैं इसकी मात्र काम वा ज्यादा कर सकता हूँ
• मेरे कुछ दवाई पहले से चालू है, क्या मैं उसके साथ वियाग्रा का सेवन कर सकता हूँ (डॉक्टर को दवाई का नाम बताये )
• क्या वियाग्रा का सेवन हरदिन कर सकते है.
• क्या वियाग्रा का ज्यादा सेवन मेरे लिए खतरनाक हो सकता है.

क्या होगा अगर वियाग्रा का खुराक का सेवन करना भूल जाये?

वियाग्रा यानि Sildenafil एक ऐसे दवाई है, जिसका सेवन 24 घंटे मैं सिर्फ एक बार किया जाता है, ऐसे मैं अगर आप वियाग्रा का खुराक भूल गए है, तो जैसे आपको याद आता है, आप सेवन कर सकते है, ध्यान दे वियाग्रा का सेवन सम्भोग करने से 1 घंटे पहले करें

क्या किया जाये अगर वियाग्रा का सेवन ज्यादा मात्र कर लिया जाये?

वियाग्रा का ज्यादा सेवन खतरनाक हो सकता है, ऐसे मैं अगर आपने वियाग्रा का सेवन ज्यादा कर लिया है, तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें

वियाग्रा के साथ अन्य दवाओं के इंटरएक्शन से कैसे बच्चे?

वियाग्रा का सेवन करते समय कुछ सामन्य बातो को ध्यान मै रखे तो इंटरएक्शन से बच जा सकता है
जैसे -
• डॉक्टर को अपना पूरा मेडिकल हिस्ट्री बताओ, जैसे आप कौन से दवाओं का सेवन पहले से कर रहे हो
• जहाँ से आप दवाई खरीद रहे हो वहा के फार्मासिस्ट से बात करो
• ज्यादा दारू का सेवन वियाग्रा के असर को काम करता है, ब्लड प्रेशर काम करता है,चक्कर आ सकता है.
• अँगूर के जूस का सेवन वियाग्रा के असर को प्रणाम प्रभावित कर सकता है, अँगूर जूस लिवर के Enzyme को ब्लॉक करता है, जिससे दवाई ज्यादा समय तक शरीर मै रह सकता है. जिससे नुकसान बढ़ सकता है.

वियाग्रा टेबलेट कैसे यूज़ करें?

वियाग्रा टेबलेट का सेवन सम्भोग करने से 1घंटे पहले करना चाहिए, दवाई की मात्र उम्र पर निर्भर करता है, अगर आपका उम्र 30 वर्ष है, वा 40 वर्ष है, तो ऐसे मैं डॉक्टर के अनुसार आप 50 मिलीग्राम से शुरुआत कर सकते है. लेकिन ध्यान से वियाग्रा का अधिकतम खुराक 100 मिलीग्राम 24 घंटे मैं एक बार है.

वियाग्रा टेबलेट का मतलब हिंदी मै?

वियाग्रा जिसके अंदर है, Sildenafil इसका उपयोग Erectile dysfunction के लिए किया जाता है.


DISCLAIMER- HealthIdea.co.in पर उपलब्ध सभी जानकारी केवल शिक्षात्मक व सामान्य जानकारी के उद्देश्य से दी जाती है। इस वेबसाइट पर लिखे गए लेख, स्वास्थ्य संबंधी सुझाव, दवाईयों की जानकारी, घरेलू उपचार तथा प्रोडक्ट रिव्यू सामान्य रिसर्च, ज्ञान और सार्वजनिक स्रोतों पर आधारित हैं।

हम किसी भी प्रकार की मेडिकल डायग्नोसिस या प्रोफेशनल मेडिकल सलाह प्रदान नहीं करते।
यहाँ दी गई जानकारी डॉक्टर की सलाह का विकल्प नहीं है।

यदि आपको किसी बीमारी का संदेह है, लक्षण दिखाई देते हैं, या आप किसी दवा का उपयोग शुरू/बंद करने का सोच रहे हैं, तो पहले पात्र डॉक्टर या स्वास्थ्य विशेषज्ञ से परामर्श लें। इस वेबसाइट की जानकारी के आधार पर स्वयं उपचार करने से पहले प्रोफेशनल सलाह ज़रूर लें।

HealthIdea.co.in किसी भी प्रकार की दुष्प्रभाव, स्वास्थ्य हानि या परिणामों के लिए जिम्मेदार नहीं होगा। वेबसाइट पर दी गई जानकारी का उपयोग पूरी तरह आपके स्वयं के जोखिम पर है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Patanjali Orthogrit tablet's uses in hindi/ऑर्थोग्रिट टेबलेट के फायदे वा नुकसान

 नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आपका अपने healthidea ब्लॉग मे आज हम इस आर्टिकल के जरिये पतंजलि Orthogrit टेबलेट के बारे मे जानेगे की इसके सेवन से हमें क्या लाभ होगा क्या हानि होगा वा सेवन करने का तरीका इन सभी टॉपिक पर आज हम इस आर्टिकल के जरिये जानेगे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े आप जो भी सवाल ऑर्थोग्रिट टेबलेट को लेकर होगा वो आज इस आर्टिकल के जरिये स्पष्ट हो जायेगा पतंजलि ऑर्थोग्रिट टेबलेट के बारे मे जानकारी - Orthogrit tablets use's in hindi- पतंजलि आयुर्वेद के  मार्केट मे एक सुनामी लेकर आयी, बाबा रामदेव द्वारा मार्केटिंग वा बाबा बालकृष्णा द्वारा दवाओं को बनाया गया आपको अपने छेत्र मे पतंजलि चिकित्सालय मिल जायेंगे पतंजलि दिव्य दवाओं का एक बहुत बड़ा रेंज है, लेकिन आज हम इस आर्टिकल के जरिये ऑर्थोग्रिट टेबलेट के बारे मे जानेगे. Orthogrit टेबलेट पतंजलि कंपनी द्वारा निर्मित एक आयुर्वेदिक औषधी है,जिसका सेवन orthopedic pain , osteoarthritis and arthritis के उपचार के लिये किया जाता है . Zerodol sp tablet's benifits and side-effect  Artharits क्या है? What is artharits in hindi Artharits एक...

बैद्यनाथ द्राक्षासव सिरप के फायदे वा नुकसान और सेवन की मात्रा /Baidynath drakshasav syrup uses in hindi

नमस्कार दोस्तों healthidea ब्लॉग मे आपका स्वागत हैं, आज हम इस ब्लॉग मे बैद्यनाथ द्राक्षसवा के क्या फायदे हैं, और द्राक्षसवा के सेवन की मात्रा और इसे बनने मे किस जड़ी बूटी का उपयोग किया हैं, और इसका सेवन किस उम्र के व्यक्ति को करना चाहिए यह हम जानेगे  बैद्यनाथ द्राक्षसवा बिना डॉक्टर के पर्ची से मिलने वाली आयुर्वेदिक औषधि हैं, इसका विशेष उपयोग कमजोरी दूर करने के लिए किया जाता हैं, Baidynath darakshava के और भी कई अन्य लाभ जो हम आज उस लेख मे विस्तार मे जानेगे अँगूर खाने के फायदे द्राक्षासव काढ़ा क्या हैं?what is drakshasava kadha in hindi द्राक्षसवा काढ़ा एक आयुर्वेदिक औषधि से निर्मित काढ़ा हैं,द्राक्षसवा  काढ़ा आपको बाजार मे आयुर्वेदिक स्टोर वा मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जायेगी  द्राक्षसवा काढ़ा का मुख्य उपयोग कमजोरी दूर करने के लिए किया जाता हैं, इसके अलावा भी  द्राक्षसवा काढ़ा के कई अन्य बेहतरीन स्वास्थ्य लाभ हैं, जो हम आ इस आर्टिकल के जरिये जानेगे गर्मियों के लिए डाइट चार्ट  द्राक्षासव बनाने मे लगने वाली सामग्री /drakshasava ingredients in hindi - द्राक्षा (किशमिश),...

बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड कैप्सूल के फायदे वा नुकसान - Baidynath Vita-Ex Gold Capsule benefits and side-effect in hindi

Mrp - 425  (pack of 10 capsule ) Baidynappth Vita-Ex gold capsule ke bare me jankari hindi me - बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड कैप्सूल एक आयुर्वेदिक औसधियों से निर्मित एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है, इसका औषधी का निर्माण बैद्यनाथ कंपनी द्वारा किया गया है,बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड कैप्सूल आपके vigour & vitality पावर को बढ़ाता है,वा सेक्सुअल इंटिमेशन मे सुधार करता है.वा पुरुषो मे शारीरिक शक्ति जोश को बढ़ाने मे सहयोग करती है.बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड कैप्सूल पुरुषो मे वीर्य के मात्रा को बढ़ाने मे लाभकारी होता है,शारीरिक कमजोरी को दूर करता है, ताकत वा ऊर्जा बढ़ता है, मानसिक तनाव को कम करता है.वैसे वीटा एक्स गोल्ड कैप्सूल समग्र स्वास्थ्य के लिये काफ़ी फायदेमंद है,बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड कैप्सूल का निर्माण बिभिन्न जड़ी बूटीयो द्वारा किया गया है, और इसके अलावा इस प्रोडक्ट के निर्माण मे स्वर्ण भस्म का भी उपयोग किया गया है. बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड सामग्री /Baidynath vita Ex gold ingredients in hindi- बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड का निर्माण करने मे कई प्रकार के जड़ी बूटीयो का उपयोग किया गया है, इसमें इसके ...