Ads

 

gudcef 200 tablet

 

MANUFACTURER/ MARKETER

Mankind Pharma Ltd

 

SALT COMPOSITION

Cefpodoxime Proxetil (200mg)

 

STORAGE

Store below 30°C

 

PRODUCT INTRODUCTION / GUDCEF 200 टेबलेट के बारे में जानकारी ?

GUDCEF 200 टेबलेट एक एंटीबायोटिक दवा है, जिसका उपयोग  बैक्टीरियल इन्फेक्शन के इलाज के लिए किया जाता है.

यह दवा यूरिनरी ट्रैक्ट , कान,नाक ,गला , स्कीन वा लीवर इन्फेक्शन में असरदार है.यह दवा इन्फेक्शन को ठीक करता है, वा बैक्टीरिया को मारता है.

 

GUDCEF 200 uses in hindi

GUDCEF 200 टेबलेट का सेवन खाली पेट नहीं करना चाहिए इस दवा का सेवन खाने के साथ करे वा आपके चिकित्सक के अनुसार इस दवा का सेवन करे एक बार इस दवा का सेवन करना आपने शुरू कर दिया तो ऐसे में बिना दवा का कोर्स पूरा किये इस दवा को बीच में लेना न बंद कर दे अगर ऐसा आप करते है, तो आपको इन्फेक्शन दुबारा हो सकता है, ऐसे में आपके लिए यही सही होगा की आपके डॉक्टर के अनुसार बताये ए खुराक का पूरा सेवन करे

यह दवा सामान्य वायरल बुखार व कोल्ड में कार्य नहीं करता है.यदि आप को इस दवा से एलर्जी हो तो ऐसे में इस दवा का सेवन करने से परहेज करे

 Omee capsule के फायदे वा नुकसान

GUDCEF 200 टेबलेट के सबसे सामान्य दुष्प्रभाव है, रैश, जी मचलना और डायरिया शामिल हैं। कुछ खाने के साथ इस दवा को लेने से अपच और पेट की ख़राबी को रोकने में मदद मिल सकती है। अपने चिकित्सक से परामर्श करें यदि आपको इनमे से यह लक्षण का अनुभव हो रह है तो अगर आप पहले से किसी रोंग से ग्रसित है, जैसे लीवर या किडनी की समस्या से तो ऐसे में इस दवा का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह ले 
अगर आप गर्भवती है, तो ऐसे में आप डॉक्टर के सलाह के अनुसार इस दवा का सेवन कर सकते है,यह दवा गर्भावस्था के दौरान इसका सेवन सुरक्षित माना  गया है. GUDCEF दवा का सेवन करने से आपको सुस्ती व नीद आ सकती है, तो ऐसे में इसं दवा का सेवन करने के बाद ड्राइव न करे 

GUDCEF 200 mg tablet uses in hindi / गुडसेफ 200mg टेबलेट का उपयोग कब किया जाता है.

.मूत्र पथ संकर्मण (URINARY TRACT INFEACTION )
.ब्रोंकाइटिस (BRONCHITIS )
. GONOCOCCAL INFECTION 
 Unwanted kit uses in hindi

गुडसेफ 200 mg टेबलेट्स के नुकसान क्या है / GUDCEF 200 mg SIDE -EFECTS IN HINDI

इस टेबलेट्स के कुछ नुकसान नीचे दिए हुवे है 
-दस्त 
-पेट के निचले हिस्से में दर्द 
-चेहरे होठ पलके जीभ ,हाथ ,और पैरो में सुजन 
-चक्कर आना 
-बदहजमी 
आदि प्रकार के नुकसान है.
 

गुडसेफ 200mg टेबलेट्स से जुडी मुख्या बाते क्या है./gudcef 200mg tablet facts in hindi

-gudcef 200 दवा का असर 24 घंटे तक रहता है 
-इस दवा का असर सेवन करने के बाद 1 घंटे के भीतर होता है ,या उससे लगभग समय में होता है 
-इस दवा का सेवन गर्भावस्था के दौरान नहीं करना चाहिए ,इससे गर्भावस्था के दौरान समस्या हो सकता है 
-इस दवा का का सेवन करने से किसी प्रकार से कोई लत नहीं लगता है.
-इस दवा का सेवन स्तनपान करने वाली महिला को सेवन करने सेब्पहले अपने डॉक्टर से परामर्स लेना चाहिये 
-जिन लोगो को लीवर सम्बंधित कोई समस्या है, उन लोगो को इस दवा का सेवन करने से परहेज करना चाहिये 
 
गुडसेफ 200 टेबलेट का सेवन करने के लिए दिशा निर्देश / GUDCEF 200MG TABLETS GUIDELINES IN HINDI 
.यदि आप इस दवा को भूल गए है, तो ऐसे में इस दवा का सेवन याद आने पैर तुरंत कर ले लेकिन ध्यान रहे इस दवा का सेवन कभी भी दोनों dose एक साथ न ले 
-यदि आपने अधिक मात्र में दवा का सेवन कर लिया है, तो तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्स ले 
PEOPLE ALSO ASK

QUESTION-1 -CEFODOXIME का उपयोग क्यों किया जाता है

उत्तर – CEFODOXIME का उपयोग बैक्टीरिया के कारन होने वाले संकर्मण फेफड़ो के वायुमार्ग नलियों में संकर्मण वा ब्रोंकाइटिस के इलाज के लिए किया जाता है aur त्वचा ,कान साइनस ,गले ,टोन्सिल,aur मूत्र पथ संक्रमण 

 
QUESTION -2-CEFODOXIME को काम करने में कितना समय लगता है

उत्तर – इस दवा के प्रभाव का असर आपको 2-3 दिनो के भीतर होगा 
 

QUESTION -3-कौन सा बेहतर CEFODOXIME या CEFUROXIME है.

उत्तर – दोनों प्रकार की दवाए (UTI)संक्रमण के उपचार के लिए उपयोग किया जाता है 
 

QUESTION-4- CEFODOXIME किसे नहीं लेना चाहिये

उत्तर- अगर आप को इस दवा से सम्बंधित किसी भी प्रकार की एलर्जी है तो ऐसे में आपको यह दवा नहीं लेना चाहिये 
 

QUESTION-5- क्या आप दूध के साथ CEFODOXIME ले सकते है.

उत्तर – नहीं इस दवा का सेवन दूध का साथ नहीं करना चाहिये 
 

QUESTION -6- क्या CEFODOXIME बार-बार पेशाब आने का कारण बनता है.

उत्तर- कुछ लोगो को इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
 
नोट- HEALTHIDEA ब्लॉग में आपका स्वागत है, आज हमने CEFODOXIME के बारे जाना ध्यान इस दवा का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्स ले धन्यवाद 
 
 
 

 

 

Post a Comment

If any dout. Let me know

और नया पुराने

Ads

Ads

Ads