Ads

 

Unwanted 72 teblets Benifits and side effects

MANUFACTURER / MARKETER

MANKIND PHARMA LTD

COMPOSITION

LEVONOREGESTREL

CONSUME TYPE

ORAL

MRP . 110 RS

UNWANTED 72 का इस्तेमाल गर्भधारण से बचने के उपाय के उपचार के लिये इस्तेमाल की जाती है, UNWANTED 72 का इस्तेमाल कब और कैसे करे वा इस दवा का सेवन करने से क्या दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है, जिनके बारे में  निचे बताया गया है.

UNWANTED 72 का खुराक लेने वाले  की उम्र व उनके पिछले व चल रहे MEDICINE के उपर निर्भर करता है, इसके अलावा UNWANTED 72 के कुछ दुस्प्रभाव भी है, जिसके बारे में हम निचे दिए हुवे दुस्प्रभाव के सेक्शन में जानेगे

UNWANTED 72 गोली के लाभ / UNWANTED 72 TEBLET USES in HINDI

UNWANTED 72 एक गर्भनिरोधक गोली है, जों गर्भधारण की सम्भावना को कम करता है, अगर इसका सेवन सही तरीके से व सही समय पर किया जाये UNWANTED 72 टेबलेट्स का सेवन असुरक्षित सम्बन्ध बनाने के 72 घंटे के भीतर करना चाहिए अगर UNWANTED 72 टेबलेट्स का सेवन सेक्स करने के २४ घंटे के भीतर किया जाये तो इसके सफल होने के CHANCES 95% तक रहता है, अगर वही पैर इसका सेवन 48 घंटे के भीतर किया जये तो 87% और अगर उससे ज्यादा समय 72 घंटे के भीतर किया जये तो 55 % प्रतिसत तक रहता है, UNWANTED 72 का असफल रेट 5% प्रतिसत है.

UNWANTED 72 TEBLETS के दुष्प्रभाव / UNWANTED 72 TEBLETS SIDE EFFECTS in HINDI

कई बार अनचाहे गर्भधारण से बचने के लिए महिलाये गर्भनिरोधक गोलिये क सेवन कर लेती है, लेकिन अगर इस टेबलेट्स का सेवन 6 महीने में सिर्फ एक बार करना चाहिए लेकिन किसी कारनवस् इसका सेवन अधिक करना पड़ता है, इससे आपको IREGULAR पीरियड्स की समस्या हो सकते है, इसके अलावा पेट दर्द कमर दर्द व भरी रक्तस्त्राव की समस्या हो सकते है

UNWANTED 72 टेबलेट्स खाने के कितने दिन बाद पीरियड्स आता है.

UNWANTED 72 TEBLETS का सेवन करने के ४ से 5 हफ्ते के भीतर आपको पीरियड्स आ जाना चाहिये अगर ऐसे में पीरियड्स नहीं आते है तो आपको PREGNENCY TEST करा ले इससे आपको यहाँ पता चल जायेगे की आप गर्भवती है की नहीं.

UNWANTED 72 टेबलेट्स का सेवन करने के बाद पीरियड्स में देरी होती है.

UNWANTED 72 TEBLETS एक हार्मोनल गोलिया है, इसका सेवन करने से पीरियड्स में देरी होना सामान्य बात है.कुछ महिलाये को मासिक धर्म के समय पेट में ऐठन का अनुभव होता है, उन्वान्तेद 72 वा I PILL जैसे हार्मोनल दवा का सेवन करने से आपके मासिक धर्म को एक्चुअल डेट के ३ दिन पहले व ३ दिन बाद भी हो सकता है

UNWANTED 72 लेने के बाद भी क्या गर्भवती (PREGNENCY ) होने  की सम्भावना है,

IMERGENCY CONTRACEPTIVE PILLS की बिफलता दर 5% है, 100 में से 1 या २ महिलाये जों इन गोली का सेवन करती है, व गर्भवती हो जाती है,.

कैसे जाने की प्रेग्नेंट है या नहीं

आप गर्भवती है या नहीं इसके बारे में आप प्रेग्नेंच्य के शुरुवाती लक्षणों को देखकर वा अनुभव करके जान सकते है.

@पीरियड्स का मिस होना

@ बार बार पेसाब जाना

@ ब्रेस्ट में हल्का दर्द वा भारीपन मह्स्सोस होना

@ उलटी आना वा उलटी जैसा अनुभव होना

@ हल्का बुखार होना

@पेट में दर्द

@ स्वाद में बदलाव

 

आप गर्भवती है, या नहीं कैसे पता करे

आप गर्भवती है या नहीं इसके बार में उपर दिए गए लक्षण का अनुभव करके पता कर सकती है, व इसके अलावा आप PREGNENCY का पता हार्मोनल टेस्ट वा यूरिन टेस्ट के जरिये पता लगा सकते है, यूरिन टेस्ट आप घर में यूरिन टेस्ट किट के जरिये जान सकते है.

PREGNENCY में कहा दर्द होता है?

गर्भावस्था के समय महिलायों में शारीरिक व मानसिक दोनों में बदलाव होता है, जिसके जरिये हम या जान सकते है की आप गर्भवती है या नहीं

जैसे इस दौरा चिडचिडापन महिलायों में आ जाता है, व इसके अलावा शारीर के कुछ अंगो में दर्द बना रहता है.

@ पीठ में दर्द

@ पाव दर्द होना

@ सिर दर्द

@ पेट दर्द .........आदि

 

Post a Comment

If any dout. Let me know

और नया पुराने

Ads

Ads

Ads