वायरल फिबर क्या है, और इससे बचने क़े घरेलु उपाय जब भी मौसम मे परिवर्तन होता है, तब बदलते तापमान क़े कारण शरीर का रोग प्रतिरोधक छमता कमजोर हो जाता है, जिसके चलते वायरस से शरीर जल्दी संक्रमित हो जाता है, वैसे अगर वायरल फिबर क़े लक्षण की बात करें तो भी यह आम बुखार जैसे लक्षण होते है. लेकिन उसको अनदेखा करने से अवस्था और भी गंभीर हो सकता है. वायरल बुखार फैलने का कारण बदलते मौसम क़े कारण वायरल ने हर तरफ अपना असर दिखाना चालू कर दिया है, यह पुरे देश मे फ़ैल चुका है, जिसके चलते काफ़ी लोग संक्रमित हो रहे है, इसका फैलने का मुख्य कारण है, वातावरण मे परिवर्तन वा शरीर की प्रतिरक्षा प्राली कमजोर होना है. जानकारों क़े अनुसार जब भी मौसम मे परिवर्तन होता है, तब तापमान क़े उतार चढ़ाव क़े कारण शरीर का इम्यून सिस्टम थोड़ा कमजोर हो जाता है, जिसके कारण वायरस से शरीर जल्दी संक्रमित हो जाता है. बुखार होने पर गले मे दर्द, सर्दी, खासी, शरीर मे थकान महसूस होना आदि होता है, अगर यह लक्षण आने पर तुरंत इसका उपचार किया जाये तो आप जल्द स्वस्थ्य हो जायेंगे लेकिन अधिक्तर लोग इसको नजरअंदाज कर...
www.healthidea.co.in पर आपका स्वागत है, यहाँ पर आपको स्वास्थ्य सम्बंधित आयुर्वेदिक दवा, घरेलु उपचार, एलोपैथिक दवाये क़े बारे मे जानकारी दिया जायेगा