सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Dengue Symptoms in hindi /डेंगू बुखार होने के लक्षण, कारण, वा घरेलु उपचार

 डेंगू बुखार डेंगू मक्षर के काटने से होने वाली बीमारी है,डेंगू बुखार के लक्षण मक्षर के काटने के बाद संक्रमण के तीन से चौदह दिन के बाद होते है,लक्षणों मे तेज बुखार, सिरदर्द की शिकायत उलटी मांसपेसियों मे दर्द, जोड़ो मे दर्द वा त्वचा पर लाल चकत्ते शामिल हो सकते है. डेंगू क्या हैं?What is dengu fever डेंगू फीवर एक मछर जनित रोग हैं, जो की दुनिया के उष्णदेशीय और उपोष्णकटिबंधीय  छेत्रो मे इस बीमारी के ज्यादातर मामले देखने को मिलते हैं, दुनिया भर मे डेंगू संक्रमण के लाखो के  आंकड़े वायरल बुखार के लक्षण कारण वा उपचार देखने को मिलता हैं,यह बीमारी दक्षिण पूर्ब एशिया, लेटीन, अमेरिका, वा अफ्रीका मे डेंगू बुखार होना आम समस्या हैं. •सामान्य डेंगू  बुखार मे आम बुखार जैसे लक्षण देखने को मिलता हैं, जो सामान्य रूप कुछ समय उपचार लेने से ठीक हो जाता हैं •गंभीर रूप से डेंगू होने पर रक्तस्त्राव होने लगता हैं, जिसके चलते रक्तचाप के गिरने लगता हैं, ऐसे मे अगर सही उपचार मरीज को मिले तो उसकी मौत भी हो सकती हैं. डेंगू बुखार के लक्षण /dengu fiver symptoms  in hindi जैसे की यहाँ पर अगर बात की ...